निलंबित सिविल जज श्रीवास्तव बहाल - देहरादून स्थानांतरित

निलंबित सिविल जज श्रीवास्तव बहाल - देहरादून स्थानांतरित

नैनीताल। उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने एक विचाराधीन मामले में आरोपी के निजी वाहन का उपयोग करने पर निलम्बित चल रहे अल्मोड़ा के सिविल जज (सीनियर डिवीजन) अभिषेक कुमार श्रीवास्तव को बहाल करते हुए उन्हें अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देहरादून के पद पर स्थान्तरित किया गया है।

उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी की ओर से 28 मई को जारी आदेश में इसकी जानकारी दी गयी है। मुख्य न्यायाधीश के आदेश पर अभिषेक श्रीवास्तव को 22 फरवरी को निलंबित कर दिया गया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने अल्मोड़ा में विचाराधीन मामले के आरोपी चंद्र मोहन सेठी के निजी वाहन का उपयोग अपने परिजनों को मिलने के लिए दिल्ली-गाजियाबाद की यात्रा में किया था।

आरोपी सेठी का 2013 के एक आपराधिक मामला में अल्मोड़ा के सिविल जज की अदालत में विचाराधीन है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top