कलेक्टर का कड़ा एक्शन- 10 विद्युत कर्मियों पर कराई FIR- दी सख्त चेतावनी

कलेक्टर का कड़ा एक्शन- 10 विद्युत कर्मियों पर कराई FIR- दी सख्त चेतावनी

मुजफ्फरनगर। जनपद में विद्युत आपूर्ति बाधित किए जाने पर जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार 10 विद्युत कर्मियों पर एफआईआर दर्ज करवाई गई।

गौरतलब है कि शनिवार को जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार उप जिलाधिकारी द्वारा विद्युत संविदा कर्मियों की हड़ताल के दृष्टिगत जनपद में विद्युत आपूर्ति बाधित करने पर 10 संविदा विद्युत कर्मियों पर एफआईआर दर्ज की गई। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी द्वारा कल से ही विद्युत कर्मियों की हड़ताल पर नजर बनाए हुए हैं, जिस दौरान जिलाधिकारी द्वारा कंट्रोल रूम में उपस्थित रहकर जनपद की विद्युत एवं पानी की आपूर्ति की रिपोर्ट समय-समय पर प्राप्त की जा रही हैं। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी द्वारा कंट्रोल रूम के नंबर सार्वजनिक किए गए, जिसमें प्राप्त शिकायतों के अनुरूप कार्य कराया जा रहा है एवं कार्य में लापरवाही व कार्य न करने वाले गुलजार अहमद, शहजाद आलम, बाबू कुमार, नवनीत कुमार, भवनीश भारद्धाज, प्रताप कुमार, कृष्णपाल, सचिन कुमार, सनेज और जगरोशन लाल विद्युत कर्मियों पर एफआईआर दर्ज कराई गई।

जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी द्वारा समस्त हड़ताल में सम्मिलित विद्युत कर्मियों को सख्त चेतावनी दी गई कि यदि जनपद में बिजली व्यवस्था प्रभावित की गई तो उक्त के संबंध में कानूनी कार्रवाई ऐसे ही अमल में लाई जाएगी।

जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी द्वारा बताया गया कि शासन के निर्देशों के क्रम में जिन आईटीआई विद्यार्थियों द्वारा प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया गया है। उनकी मदद से जनपद में भिन्न स्थानों पर बाधित आपूर्ति को ठीक कराया जा रहा है।

epmty
epmty
Top