बैठक में तीन अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस
शामली। कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज आई0जी0आर0एस0 संदर्भों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय ब्लॉक/तहसील स्तरीय अधिकारियों के आई०जी०आर०एस० पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों की समीक्षा करते हुए जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायतों का गुणवत्ता परक निस्तारण ना किया जाने को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और निर्देशित किया कि आइ०जी०आर०एस० पोर्टल पर लंबित शिकायतों का समय से ओर गुणवत्ता परक किया जाये।
आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने आईजीआरएस संदर्भों की विभाग वार समीक्षा करते हुए बैठक में तीन विभाग यथा स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, कृषि विभाग से संबंधित अधिकारी अनुपस्थित पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता परक निस्तारण में यदि लापरवाही बरतीं जाती है तो संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई हेतु शासन स्तर को लिखा जाएगा जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होंगे। आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की अधिकारी सिर्फ ऑपरेटर पर निर्भर ना रहकर निस्तारित आख्या को स्वयं पोर्टल पर चेक करेंगे।आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आईजीआरएस पर शिकायतें कम प्राप्त हो इसके लिए सभी विभागीय अधिकारी अपने कार्यालय में प्रातः 10:00 से बजे 11:30 तक जनसुनवाई करेंगे और जन समस्या का निस्तारण करेंगे। जिलाधिकारी ने यह भी चेताया की उनके द्वारा किसी भी कार्यालय का औचक निरीक्षण कर जनसुनवाई की हकीकत को भी देखा जाएगा। समीक्षा बैठक में ई- डिस्ट्रिक्ट मैनेजर हर्ष अग्रवाल द्वारा समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को जनसुनवाई-समाधान पोर्टल को प्रभावी एवं संतुष्टिपरक बनाये जाने हेतु विस्तार से जानकारी दी और सभी संदर्भों का नियत समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये।
आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी रजत यादव, समस्त एसडीएम, सहित समस्त संबंधित जनपद ब्लॉक/तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।