एसडीएम ने सीएचसी का निरीक्षण कर देखी व्यवस्था
मुजफ्फरनगर। उप जिलाधिकारी सदर ने गांव मखियाली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए चिकित्सकों व अन्य स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम ने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में भी जांच पड़ताल की।
बृहस्पतिवार को एसडीएम सदर दीपक कुमार कोरोना संक्रमण के चलते सदर ब्लाक क्षेत्र के गांव मखियाली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ऑक्सीमीटर की जांच के लिए स्वयं की चेकिंग कराई। अस्पताल में इलाज कराने के लिए आए लोगों से एसडीएम सदर ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह करते हुए घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने की हिदायत दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के लिये पहंुचे एसडीएम सदर ने चिकित्सा अधिकारी से बातचीत कर अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जाना। एसडीएम ने स्वयं भी अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं को देखा और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को अस्पताल में आने वाले रोगियों को समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराने के अलावा अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गौरतलब है कि देशभर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और जनपद मुजफ्फरनगर में भी कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ चारों तरफ फैल रहा है। इसके चलते गांव देहात से लेकर शहरी और कस्बाई इलाकों तक में रोजाना कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मरीज मिल रहे हैं। इसके बावजूद भी लोग लापरवाही बरतते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। सड़कों पर भारी संख्या में ऐसे लोग दिखाई दे रहे हैं जिनके चेहरे पर मास्क नहीं लगा है।