SDM की दो टूक-3 दिन में नहीं हटाया अतिक्रमण तो पुलिस फोर्स के साथ...

SDM की दो टूक-3 दिन में नहीं हटाया अतिक्रमण तो पुलिस फोर्स के साथ...
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। उपजिला अधिकारी सदर परमानंद झा ने चरथावल थाने में पहुंचकर कस्बे के व्यापारियों के साथ सड़क के चौडीकरण को लेकर बैठक करते हुए उन्हें तीन दिन के भीतर अपने अतिक्रमण को हटाने की हिदायत देते हुए कहा है कि तीन दिन बाद राजस्व एवं लोक निर्माण विभाग की टीम पुलिस फोर्स के साथ अतिक्रमण को हटवाने का काम करेगी।

सोमवार को जनपद के कस्बा चरथावल में थानाभवन-चरथावल मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर पड़े व्यवधान को समाप्त करने के लिए उप जिलाधिकारी सदर परमानंद झा थाने पहुंचे और चरथावल थाने पहुंचकर कस्बे के कारोबारियों जो अतिक्रमण हटवाने और सड़क का चौड़ीकरण का विरोध कर रहे हैं, के साथ बैठक करते हुए उनके साथ बातचीत की।

इस दौरान कारोबारियों ने अधिकारियों से सड़क चौड़ीकरण के बीच 35 फीट पर नाला निर्माण की बात रखी। कारोबारियों की इस मांग को नकारते हुए एसडीएम परमानंद झा ने कहा कि चरथावल के बीच से यातायात को सुचारु करने के लिए 40 फीट पर ही नाला निर्माण किया जाएगा ताकि आने-जाने के लिए पब्लिक को पर्याप्त जगह हासिल हो सके।

उन्होंने कहा कि नागरिकों द्वारा किए गए अतिक्रमण को खुद हटाने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। अगर 3 दिन के भीतर अतिक्रमणकारियों द्वारा अपना अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो समय सीमा के बाद राजस्व एवं लोक निर्माण विभाग की टीम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण को हटाने का काम करेगी।

epmty
epmty
Top