SDM ने छात्र-छात्राओं को चेक एवं एंड्राइड फोन देकर किया सम्मानित
शामली। जनपद में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाई स्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा में जनपद में टॉप 6 सूची में अपना नाम दर्ज कराने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को जिला प्रशासन की ओर से उप जिलाधिकारी ने 21 हजार की चेक व एंड्राइड मोबाइल फोन देकर सम्मानित किया।
कलेक्ट्रेट सभागार में मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें हाई स्कूल एवं इंटर के घोषित परीक्षा परिणाम में जनपद में टॉप 06 की सूची में अपना नाम दर्ज कराने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को जिला प्रशासन की ओर से उप जिलाधिकारी सन्दीप कुमार व जिला विधालय निरीक्षक सरदार सिंह ने 21 हजार रुपये व एंड्राइड मोबाइल फोन देकर सम्मानित किया। उप जिलाधिकारी सन्दीप कुमार ने छात्र-छात्राओं से वार्ता कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बच्चों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि एंड्राइड मोबाइल से बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे। जनपद के 03 हाई स्कूल व 03 इण्टर के टॉपर बच्चों को सम्मानित किया। सरस्वती वी0 म0 इंटर कॉलेज शामली हाई स्कूल में उत्तीर्ण राहुल व एस एन इंटर कॉलेज कैराना हाई स्कूल में उत्तीर्ण मौ0 उवैश तथा आर्य वैदिक कन्या इंटर कॉलेज किवाना हाई स्कूल में उत्तीर्ण दृष्टि कश्यप को 21- 21 हजार रुपए का चेक व एक एक एंड्राइड फोन दिए गए। इसी तरह इंटर के हिंदू इंटर कॉलेज कांधला, इण्टर में उत्तीर्ण अभय गिरी व सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शामली, इण्टर में उत्तीर्ण राजन तथा वैदिक इंटर कॉलेज बनत इंटर में उत्तीर्ण अविनाश रमन को 21- 21 हजार रुपए का चेक व एक एक एंड्राइड फोन दिए गए।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह, विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।