14 जनवरी तक बंद किए स्कूल-बच्चे बोले थैंक्यू DM अंकल

14 जनवरी तक बंद किए स्कूल-बच्चे बोले थैंक्यू DM अंकल

बागपत। लगातार चल रही शीत लहरी हवाओं के चलते वातावरण में बढ़ रही ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी की ओर से कक्षा एक से लेकर कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिसके चलते वर्ष 2022 की 14 जनवरी तक जनपद के स्कूलों में अवकाश रहेगा।

बागपत के जिलाधिकारी राजकमल यादव ने सवेरे के समय भारी ठंड में ठिठुरते हुए अपने स्कूलों में पहुंच रहे छात्र.छात्राओं की परेशानियों को देखते हुए कक्षा 1 से लेकर कक्षा आठ तक के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से जिलाधिकारी के निर्देश पर जारी किए गए आदेशों के तहत जनपद के सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक की कक्षाएं बंद रहेंगी और 14 जनवरी तक सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में शीतकालीन अवकाश रहेगा। वातावरण में पड़ रही भारी ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी की ओर से अवकाश घोषित किए जाने पर अपनी खुशी जताते हुए छात्र छात्राओं ने जिलाधिकारी राजकमल यादव को बोला है थैंक्यू डीएम अंकल।



Next Story
epmty
epmty
Top