औचक निरीक्षण में खुल रही पोल- सरकारी कर्मचारी ड्यूटी से मिल रहे गोल
हापुड़। अपर जिलाधिकारी द्वारा किए गए खाद्य विभाग के गेहूं क्रय केंद्र के औचक निरीक्षण में केंद्र प्रभारी मौके से नदारद पाए गए। केंद्र पर रखें रजिस्टर पर भी प्रभारी के हस्ताक्षर दर्ज नहीं थे। एडीएम को देखते ही क्रय केंद्र पर बुरी तरह से हड़कंप मच गया। निरीक्षण में क्रय केंद्र पर अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ मिला।
मंगलवार को अपर जिला अधिकारी श्रद्धा शांडिल्यान जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देश पर ग्राम गोएना में खाद्य विभाग की ओर से बनाए गए गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंची। एडीएम को मौके पर क्रय केंद्र तो खुला मिला, किंतु वहां पर तैनात केंद्र प्रभारी अपनी ड्यूटी से नदारद मिले। मौके पर मौजूद स्टाफ से जब एडीएम ने रजिस्टर मंगाकर देखा तो उस पर भी केंद्र प्रभारी के हस्ताक्षर दर्ज नहीं मिले। केंद्र पर रखी सुरक्षित पंजिका का निरीक्षण किए जाने पर ज्ञात हुआ कि 23 अप्रैल से आज तक गेहूं खरीद के संबंध में इलाके के किसानों के साथ संपर्क ही नहीं किया गया है।
एडीएम ने इस कारगुजारी को अत्यधिक आपत्तिजनक मानते हुए बिना सूचना के केंद्र प्रभारी के अनुपस्थित रहने, रजिस्टर पर हस्ताक्षर दर्ज नहीं करने तथा किसानों से संपर्क नहीं किए जाने के संबंध में केंद्र प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए इस संबंध में जवाब मांगा है।
एडीएम जितने समय तक गेहूं क्रय केंद्र पर मौजूद रही उतने वक्त तक मौके पर मौजूद स्टाफ की सांसे हलक के भीतर अटकी रही।