मेरठ जोन के सभी जिलों में पुलिस रहेगी मुस्तैदी से तैनात

मेरठ जोन के सभी जिलों में पुलिस रहेगी मुस्तैदी से तैनात

मेरठ। सोमवार को आयुक्त सभागार में मेरठ मंडल आयुक्त अनीता सी मेश्राम तथा पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने संयुक्त रुप से पत्रकार वार्ता करते हुए मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन चुनाव को लेकर विस्तार से पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि विधान परिषद के लिए 1 दिसंबर को सुबह 8:00 बजे से 5:00 बजे तक मतदान होगा। कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अपने मत का प्रयोग करने के लिए शाम 4:00 से 5:00 बजे तक वोट डालने का अधिकार दिया गया है। कोरोना पॉजिटिव मरीज चाहे अस्पताल में है या फिर होम आइसोलेशन में, वोट डालने के लिए दोनों ही स्थिति में जिला प्रशासन से अनुमति ली जाएगी।

जिला प्रशासन एंबुलेंस से मतदान स्थल तक वोटर को पीपी ई किट पहनाकर वोट डालने की अनुमति देगा। आयुक्त अनीता सी मेश्राम ने बताया स्नातक सीट के लिए 30 प्रत्याशी तथा शिक्षक सीट के लिए 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। दोनों मंडलों के 9 जिलों में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर ,शामली ,मेरठ ,बागपत गाजियाबाद, हापुड ,बुलंदशहर तथा गौतम बुध नगर ,शामिल है। उन्होंने बताया कि सभी 9 जिलों में 113 मतदान केंद्र मेरठ खंड स्नातक के लिए तथा शिक्षक सीट के लिए 111 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। आयुक्त के मुताबिक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के सभी 9 जिलों में 2,97,320 तथा शिक्षक सीट के लिए 33040 मतदाता अपना मत डाल सकेंगे। उन्होंने बताया कि सभी 9 जिलों में स्नातक मतदाताओं के लिए 372 मतदेंय स्थल तथा शिक्षक मतदाताओं के लिए 116 मतदेय स्थल होंगे। जिसके लिए 57 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 108 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। ‌ उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जाएगा।

आयुक्त के मुताबिक 3 दिसंबर को परतापुर स्थित कताई मिल मे सभी 9 जिलों के मतदान की मतगणना होगी। आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि निष्पक्ष, पारदर्शिता, तथा शांति पूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए भारी पुलिस बल मतदान स्थलों पर तैनात रहेगा। जहां उच्च अधिकारी लगातार क्षेत्र में रहकर मतदान स्थलों का निरीक्षण करेंगे। इंस्पेक्टर स्तर का अधिकारी भी मतदान स्थल पर तैनात रहेगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 गाइडलाइन का पूर्ण रूप से पालन कराया जाएगा। मतदान स्थल से 200 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार के प्रसार- प्रचार के लिए टेबल नहीं लगने दी जाएगी। ताकि मतदाता को प्रलोभन न दिया जा सके। पत्रकार वार्ता के दौरान जिलाधिकारी के. बालाजी भी मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top