नव वर्ष के उपलक्ष में जिला कारागार में हुआ भजन संध्या का आयोजन

नव वर्ष के उपलक्ष में जिला कारागार में हुआ भजन संध्या का आयोजन

मुजफ्फरनगर। दिनांक 28.12.2023 को नव वर्ष के उपलक्ष में मुजफ्फरनगर जिला कारागार में भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे सुभाष चन्द्र शाक्य (आई.पी.एस.), प्रभारी पुलिस उप-महानिरीक्षक कारागार, मेरठ परिक्षेत्र एवं जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा द्वारा माता सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर धार्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।


प्रख्यात भजन गायक केशव शर्मा, रिंकी शर्मा एवं मंडली द्वारा गाये गये गीतों पर बंदी झूमते नजर आये। विशेषकर मशहूर गायिका फरमानी नाज द्वारा प्रस्तुत भजन ’हर हर शम्भू’ पर मुख्य अतिथि सुभाष चन्द्र शाक्य द्वारा भी भक्ति-विभोर होकर मां दुर्गे का भजन गाया गया। कारागार में धार्मिक अनुष्ठान कराने के लिए कारागार प्रशासन की प्रशंसा करते हुए परिक्षेत्रीय उप-महानिरीक्षक कारागार सुभाष चन्द्र शाक्य द्वारा अपने संबोधन में बंदियों से कहा कि सभी बंदी भाईयों पर ईश्वर का आर्शीवाद बना रहे तथा सभी शीघ्र अपराध जगत से मुक्त होकर अच्छा जीवन जियें और कारागार को सुधार गृह के रूप में लें।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने परिक्षेत्रीय उप-महानिरीक्षक कारागार सुभाष चन्द्र शाक्य (आई.पी.एस.) एवं भजन मंडली का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कारागार में भजन संध्या जैसे धार्मिक कार्यक्रम से जहां एक ओर बंदी धर्म लाभ ले रहे है, वहीं दूसरी ओर वे ईश्वर से जुडकर अपराध एवं गलत कार्यों से दूर हो रहे हैं। भजन संध्या में समस्त बंदीगण आनंदित व भक्ति-लीन नजर आये, जिससे उनके मानसिक तनाव में भी कमी आयी है। इससे पूर्व उप महानिरीक्षक कारागार द्वारा कारागार का निरीक्षण किया गया और जेल चौपाल की बैठक भी ली गयी। कारागार की प्रशासनिक व्यवस्था उत्तम पायी गयी। इस अवसर पर जेलर राजेश कुमार सिंह, चिकित्साधिकारी डाॅ॰ परितोष मुदगल शर्मा, डिप्टी जेलर हेमराज सिंह, मेघा राजपूत, यशकेन्द्र यादव, भजन मंडली से केशव शर्मा, पिंकी शर्मा, ज्योति, रितु रानी, शुभम, धर्मवीर, सविता व अन्य कारागार स्टाफ तथा बंदीगण आदि उपस्थित रहे।




Next Story
epmty
epmty
Top