अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई ना होने पर अधिकारी को लगाई कड़ी फटकार- DM
शामली। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने विकास कार्यक्रमों की विभाग वार समीक्षा करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति लाने के कठोर निर्देश दिए।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभागों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट किया कि लक्ष्य के सापेक्ष यदि अपेक्षित प्रगति नहीं होती है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने विकास कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए सर्दी के दृष्टिगत सभी गौशालाओं का निरीक्षण के साथ ही गौशालाओं पर समुचित व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पीडब्ल्यूडी के प्रोजेक्ट के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए शेष कार्य को गति देते हुए पूरा करने निर्देश दिए।
आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी पेंशन के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई जिसमें संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि पेंशन दी जा रही है।बैठक में जिलाधिकारी द्वारा लघु सिंचाई एवं सिंचाई विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए सिंचाई विभाग द्वारा जो भी कार्य किया गया है उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए समस्त विभाग के अधिकारियों को विद्युत बकाया जमा करने के निर्देश दिए।आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समस्त संबंधित अधिकारियों को आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का समय से गुणवत्ता परक निस्तारण करने की कड़ी हिदायत दी।आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह कुछ नवाचार लाए जिससे की योजनाओं को और बेहतर तरीके से संचालित किया जा सके, नई टेक्नोलॉजी क्या हो सकती है उसके लिखित सूचना देने के निर्देश दिए नहीं देने वाले विभागीय अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में अवगत कराया गया कि ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु चयनित 51 ग्राम पंचायतों में आर०आर०सी० सेंटर बनाए जाएंगे जिसके लिए कार्य को गति देने के निर्देश दिए।बैठक के दौरान जनपद स्तरीय अधिकारियों को आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश।विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए मत्स्य विभाग को तालाबों का आवंटन कराने के निर्देश दिए। बैठक में जिला अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अनाधिकृत प्राइवेट नर्सिंग होम अन पर कार्यवाही करने के निर्देश के साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि यदि इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग की संलिप्तता पाई जाती है तो कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को सर्वाइकल कैंसर को लेकर कार्यशाला आयोजित कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अपर मुख्य अधिकारी को पूर्व में दिए गए निर्देशों के क्रम में अवैध कॉलोनियों को कार्यवाही में शिथिलता बरते जाने को लेकर कड़ी फटकार लगाते हुए अवैध कॉलोनियों को चिन्हित कर कार्यवाही करते यह रिपोर्ट एडीएम के माध्यम से उपलब्ध कराने के कड़े निर्देश दिए।इसके अलावा बैठक में जिलाधिकारी ने विभागों के कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहां की लक्ष्य के सापेक्ष कार्यों को गति देते हुए समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें ताकि जनपद की रैंकिंग प्रथम स्थान पर रहे। बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा करते जिलाधिकारी ने ऑपरेशन कायाकल्प जो भी कार्य होने हैं उनको जल्द पूरा करने के कड़े निर्देश के साथ ही बेसिक शिक्षा अधिकारी को मिड डे-मील का निरीक्षण व संध्या चौपाल की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित कार्यदाई संस्था को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्माण कार्य को गति देते हुए जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए और जो निर्माण कार्य बजट के अभाव में रुके हैं उनके लिए बजट की मांग करने के निर्देश दिए। आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा समस्त विभागीय अधिकारियों को प्रातः 10:00 से 12:00 तक बैठकर जनता दर्शन के साथ ही जिला मुख्यालय पर ही आवास करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा बैठक में समस्त संबंधित अधिकारियों को दिए गए निर्देशों के अनुपालन में प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
आयोजित बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय अग्रवाल, उप कृषि निदेशक शिव कुमार केसरी, लीड बैंक मैनेजर उमा शंकर गर्ग सहित संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।