समीक्षा बैठक में बनियान पहनकर शामिल हुए अफसर- किया सस्पेंड

समीक्षा बैठक में बनियान पहनकर शामिल हुए अफसर- किया सस्पेंड

लखनऊ। शिक्षा महानिदेशक की ओर से बुलाई गई समीक्षा बैठक में अफसर बनियान पहनकर ही शामिल हो गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हो रही बातचीत में बनियान पहने अफसर ने खुलकर हिस्सा लेना शुरू कर दिया। महानिदेशक की नजर जैसे ही मीटिंग के दौरान बनियान पहने अफसर पर पड़ी तो उन्होंने फटकार लगाते हुए अफसर का नाम पूछा। अधिकारी ने तुरंत ऑनलाइन मीटिंग से लॉगआउट किया और चुपचाप घर बैठ गया। अब डीजी ने मौके पर उपस्थित अफसर के निलंबन के आदेश दिए हैं।


दरअसल शिक्षा विभाग के महानिदेशक विजय किरण आनंद ने विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेने के लिए मंगलवार को जनपदों में तैनात अफसरों की समीक्षा बैठक आयोजित की थी। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हो रहे वर्चुअल संवाद के दौरान महानिदेशक को एक अफसर सिर्फ बनियान पहने हुए दिखाई दिए। अफसर को बनियान में देखकर महानिदेशक का पारा हाई हो गया और नाराज हुए महानिदेशक ने बनियान धारी अफसर को जमकर डांट फटकार लगाई और उससे उसका नाम पूछा।

मीटिंग में शामिल होने वाले अफसर ने नाम नहीं बताने की शर्त पर उजागर किया है कि निकर और बनियान पहनकर मीटिंग में शामिल होने वाले अफसर की छवि विभाग में दबंग की रही है। जैसे ही शिक्षा विभाग के डीजी ने बनियानधारी अफसर से उसके संबंध में जानकारी मांगी तो अधिकारी तुरंत वीडियो कांफ्रेंसिंग से लॉग आउट कर गया।

बुधवार को महानिदेशक विजय किरण आनंद ने बनियान पहनकर वीसी में शामिल हुए अफसर को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा विभाग के महानिदेशक विजय किरण आनंद ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि इस बात की जानकारी कराई जा रही है कि बनियान पहनकर वीसी में शामिल हुए अफसर कौन थे और कहां पर तैनात है।

Next Story
epmty
epmty
Top