अफसरों ने बांटी ODOP लाभार्थियेां को टूलकिट - गुड को मिलेगा प्रमोशन

अफसरों ने बांटी ODOP लाभार्थियेां को टूलकिट - गुड को मिलेगा प्रमोशन

मुजफ्फरनगर। आज जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र मुजफ्फरनगर द्वारा फैडरेशन आफ मु0नगर कामर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के सभागार में एक जनपद एक उत्पाद ओ0डी0ओ0पी0 टूलकिट प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को उन्नत टूल किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

टूल किट वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा0 वीरपाल निर्वाल अध्यक्ष जिला पंचायत मुजफ्फरनगर एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी विशिष्ट अतिथि संदीप भागिया मुख्य विकास अधिकारी मुजफ्फरनगर तथा आई0आई0ए0 चेयरमैन विपुल भटनागरए फैडरेशन आफ कामर्स इण्डस्ट्रीज के अध्यक्ष रजनीश कुमार का स्वागत उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्य द्वारा बुके देकर किया गया । इस अवसर पर टूलकिट प्रशिक्षण लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 वीरपाल निर्वाल ने कहा कि जनपद मुजफ्फरनगर गुड़ एवं गन्ना उत्पादन में विशिष्ट स्थान रखता है । आज जरूरत है कि जैविक खेती के माध्यम से गुड़ के उत्पाद अन्तर्राश्ट्रीय स्तर पर बाजार में हिस्सेदारी हासिल करें। गुड़ को मोटे अनाज अन्न के साथ उपयोग कर स्वास्थ्य एवं स्वाद दोनों का लाभ प्राप्त करने हेतु अपने जीवन का हिस्सा बनायें। वर्तमान सरकार के ओ0डी0ओ0पी0 योजना के प्रोत्साहन से गुड़.कोल्हू संचालकों की आय में बढ़ोत्तरी हो रही है।


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि गुड़ एवं गन्ने की खेती का उल्लेख जनपद मुजफ्फरनगर की गजेटियर में मिलता है। बदलते परिवेष में गुड़ उत्पादकों को गुड़ की विषेशता को कायम रखने के लिए पुराने तरीके के साथ.साथ नये तकनीक को अपनाना होगा, जिससे गुड़ बनाने की प्रक्रिया मे कम ईधंन का उपयोग हो और प्रदूषण जैसी समस्या से बचा जा सके। स्वच्छ वातावरण में गुड़ उत्पादन एवं तकनीक का उपयोग करने से अनावश्यक खर्चों से बच कर गुड़ की मूल्य वृद्धि हेतु पैकेजिंग एवं रख.रखाव पर जोर देना होगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने सुझाव दिया कि मुजफ्फरनगर के एक्सप्रेस.वे पर स्थित होटल एवं रेस्टोरेन्ट में भी उन्नत गुणवत्ता के गुड़ स्टाल स्थापित करें।


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि ओ0डी0ओ0पी0 योजना प्रदेश सरकार की एक लोकप्रिय योजना है । योजना में चिन्हित ओ0डी0ओ0पी0 परम्परागत गुड़ उद्योग स्वराजरोगारपरक बनने से वैल्युचेन का निर्माण हो रहा है। साथ ही उन्होंने कहा गुड़ स्वच्छता के साथ अलग.अलग रूप रंग एवं फ्लेवर में तैयार कर पैकेजिंग के माध्यम से लोगों के बीच में पहुंच रहा है। ओ0डी0ओ0पी0 टूलकिट योजना के लाभार्थियों को गुड़ उद्योग को बढावा देने के लिए ऋण की सुविधा भी विषेश छूट के साथ प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि एवं अधिकारियों द्वारा 200 ओ0डी0ओ0पी0 लाभार्थियेां को उन्नत टूलकिट वितरित की गयी ।

कार्यक्रम का संचालन एवं ओ0डी0ओ0पी0 योजना की विस्तृत जानकारी सहायक आयुक्त उद्योग डा0 बनवारी लाल द्वारा प्रदान की गयी, साथ ही सुश्री ईषिता मित्तल, सहायक आयुक्त उद्योग, विपुल भटनागर, रजनीश कुमार, अंकुर गर्ग सहित प्रमुख गणमान्य उद्यमी और सैकडों की संख्या में ओ0डी0ओ0पी0 योजना के लाभार्थी उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top