अफसरों की दो टूक - मतदान के दौरान गडबडी करने वालों को बख्शा नही जायेगा
मुजफ्फरनगर। डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल ने सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराना है। उन्होने कहा कि हर बूथ पर पर्याप्त फोर्स की उपलब्धता रहेगी। उन्हेाने कहा कि यदि कोई कठिनाई आती है तो उसे छुपाये नही बल्कि उच्चाधिकारियोें की जानकारी में लाये। उन्होने कहा कि अपने विवेक एवं निर्णय से समस्या का समाधान करेें। सतत् भ्रमणशील रह कर शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से चुनाव सम्पन्न कराये। डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल कि शांतिपूर्ण चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वाले तत्वों से सख्ती से निपटे। उन्होने निर्देश दिये कि सेक्टर मजिस्ट्रेटए मोबाइल भी भ्रमणशील रहेगे। उन्होने कहा कि अपने बूथों के पुलिस थानाध्यक्ष का मोबाइल नम्बर एंव क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के भी नम्बर अपने पास रखें। पीठासीन अधिकारियों से सम्पर्क बनाये रखें और उनका मोबाइल नम्बर भी अपने पास रखे। उन्हेाने कहा कि किसी के दबाव में न आये और निर्भिक हेाकर चुनाव सम्पन्न कराये। उन्हेाने कहा कि मतदाताओं के साथ शालीनता के साथ पेश आये। उन्हेाने कहा कि चुनाव के सम्बन्ध में कंट्रोल रूम को भी सूचित करते रहे।
डी0आई0जी0 उपेन्द्र अग्रवाल , जिला मजिस्ट्रेट एंव जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुुमारी जे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव आज यहां पुलिस लाईन में सेक्टर, जोनल एवं सुपर जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि पर्याप्त फोर्स की भी व्यवस्था की गयी है। फोर्स की कोई कमी नही है। उन्हेाने निर्देश दिये कि सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान समाप्त कराने के बाद मत पेटियों को सील करा कर अपनी देखरेख में स्ट्रांग रूम पंहुचवायेंगे। उन्होने कहा कि चुनाव आचार संहिता का अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि ऐसा वातावरण तैयार करे कि मतदाता निर्भिक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। उन्होने सभी मजिस्ट्रेट को निर्देश देते हुए कहा कि 19 अप्रैल को मतदान के समय सभी बूथों पर भारी संख्या में फोर्स तैनात रहेगी, दबंगों की दंबगाई रोकने के लिए अपने विवेक से फोर्स का समय रहते सदुपयोग करें।
उन्होने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में बाधा डालने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेंए आदर्श आचार सहिंता का कडाई से पालन भी करायें। उन्होंने कहा कि चुनाव में सैक्टर मजिस्ट्रट की अहम भूमिका होती है अपने जोनल मजिस्टे्रट से सलाह भी लेते रहें। सैक्टर मजिस्टे्रट का दायित्व है कि निष्पक्ष होकर स्वतंत्र रूप से निर्वाचन सम्पन्न करायें। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रो के निकट ईंट.रोडे व अन्य ज्वलनशील पदार्थ न रखे हो उनको भ्रमण के दौरान हटवा दें तथा फोटोग्राफी भी करायें। उन्होने कहा कि मतदान स्थलों की वीडियोग्राफी कराई जायेगी ताकि किसी भी प्रकार की गडबडी करने वाले को चिन्हित कर कार्यवाही की जा सके। उन्होने कहा कि यदि किसी प्रकार की लापरवाही किसी घटना का कारण बनती है तो सम्बंधित के विरूद्व कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने निर्देश दिये कि मतदान में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए और निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान को सम्पन्न कराये जाने के लिए सभी टीम भावना के साथ अपनी जिम्मेदारी निर्वहन करें।
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी पर सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट भी अपने मौजूदगी सम्पन्न करेगे। उन्हेाने कहा कि निर्भिकताए पारदर्शिता के साथ अपना कार्य सम्पन्न करें। पर्याप्त पुलिस फोर्स आपके साथ है निष्पक्ष बने रहे और अपना मनोबल कायम रखें। उन्हेाने कहा कि कंट्रेाल रूम का समय समय पर जानकारी देते रहे। जिला मजिस्ट्रेट एंव जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी मजिस्ट्रेट अधिक से अधिक मूवमेेंट करे, बूथों पर भ्रमणशील रहे। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी समय से मतदान केन्द्रो पर पहुंचे तथा सक्रिय रहकर काम करें। उन्होने कहा मतदान स्थल पर भारी संख्या में फोर्स तैनात रहेगी। गडबडी करने वाले या दंबगई दिखाने वाले को किसी भी हाल में बख्शा नही जायेगा। उन्होने कहा कि मतदान को निष्पक्ष व शातिपूर्ण कराने के उददेश्य से प्रत्येक मतदान केन्द्र के गेट पर ही मतदाता व पोलिग एजेंट की सघन तलाशी ली जायेगी किसी को भी बूथ पर मोबाइल नही लेकर जाने दिया जायेगा। मतदाता की पहचान उपलब्ध कराने के उपरान्त ही मतदान केन्द्र में प्रवेश करने दे।
जिला मजिस्ट्रेट एंव जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने सैक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्रों में बूथों का निरीक्षण कर लें तथा मतदेय स्थलों के निकट सम्भ्रान्त लोगों से सम्पर्क करें। उन्होनें निर्देश दिये कि मतदान के दिन अफवाहों को फैेलने से सख्ती से रोकें तथा अफवाह फैलाने वालों के विरूध कडी कार्रवाई करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जोर देते हुए कहा कि बूथों के बाहर भीड एकत्रित न होनें दें। उन्होने कहा कि असमाजिक तत्वों पर नजर रखी जायेगी ताकि अराजकतत्वों पर तत्काल एक्शन लिया जाये। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि मतदाताओं पर कोई भी दबंग व्यक्ति दबाव न डाल सके यदि दबंग व्यक्ति मतदाता को रोकता है या डराने धमकाने की कोशिश करता है तो एैसे व्यक्ति के विरूद्व कडी कार्यवाही करे। उन्होंने कहा कि भयमुक्त वातावरण तैयार करें तथा मतदाताओं को धमकाने व डराने वालों से सख्ती से पेश आयें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा कि मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त सभी अधिकारी अपने आवंटित जोन एंव सेक्टर का नाम व संख्या, तहसील का नाम व उसकी स्थिति जोन एंव सेक्टर का मुख्यालय व उसकी स्थिति तथा उसके अन्तर्गत आने वालीे क्षेत्रों का विवरण तथा जोन एंव सेक्टर के अन्तर्गत स्थित थाना एवं थानाध्यक्ष का दूरभाष नम्बर अपने पास रखें। उन्होने कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए उच्चाधिकारियों के नम्बर रखें। फोर्स को भारी मात्रा में लगाया गया है। हर बूथ पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव सहित सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।