शामली डीएम जसजीत ने की नई गाइडलाइन जारी

शामली डीएम जसजीत ने की नई गाइडलाइन जारी
  • whatsapp
  • Telegram

शामली। जिला मजिस्ट्रेट जसजीत कौर ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री एवं चीनी मील मिनिस्टर सुरेश राणा ने निर्देश दिए एवं व्यापारियों के साथ हुई वार्ता के क्रम में तथा भीषण गर्मी को देखते हुए जनपद में बाजार खुलने का समय सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक खोले जाने की अनुमति प्रदान की है। इससे देहात से आने वाले खरीदारों को भी सहूलियत होगी और पूरे जनपद में रविवार के दिन साप्ताहिक बन्दी रहेगी, परंतु साप्ताहिक बन्दी के दिन केवल दूध दवा एवं सब्जी की दुकानें खुलेगी। तथा दुकानों/प्रतिष्ठानों पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए दुकान/प्रतिष्ठान मालिकों द्वारा बैरीकेटिंग एवं पक्के पेंट के गोले बनवाए जाएंगे। कोरोना वायरस से सुरक्षा की दृष्टि से फेस मास्क एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी। इसके अतिरिक्त दुकान प्रतिष्ठान पर एक समय में 5 से अधिक ग्राहकों को इकट्ठा नहीं होने दिया जाएगा और बाकी सभी व्यवस्था ज्यों की त्यों रहेगी

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top