मिशन शक्ति अभियान- आत्मनिर्भर बनाने के लिये महिलाओं को मिले दो-दो लाख
मुजफ्फरनगर। मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत आज जिला पंचायत सभागार में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा), मुजफ्फरनगर द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत 121 महिला लाभार्थियो का प्रमाण पत्र देकर सम्मनित किया गया। प्रदेश सरकार द्वारा उक्त लाभार्थियो को 250000 लाख रुपये की आर्थिक मदद देकर आवास निर्माण कराये गये। कार्यक्रम में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वतः रोजगार स्थापित करने के लिये 24 महिलाओं को 200000 लाख रूपयेे का ऋण कम ब्याज दर पर उपलब्ध कराया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के द्वारा महिलाओ को सशक्त होने के लिये प्रेरित किया गया तथा महिलाओं को आत्म निर्भर बनने के लिये स्वतः रोजगार स्थापित करने के लिये प्रेरित किया तथा कई अन्य योजना एवं हेल्पडेस्क के बारे में जानकरी दी। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियो को उनके नये आवास निर्माण के लिये बधाई दी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्षा आंचल तोमर द्वारा महिलाओ को आत्मनिर्भर तथा स्वावलम्बी बनने के लिये प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में अमित सिंह अपरजिलाधिकारी प्रशासन, संदीपकुमार (परियोजना अधिकारी,डूडा), अमित आत्रे (प्रबंधक) आदि अधिकारीगण व महिला लाभार्थी कार्यक्रम में उपस्थित रहें।