MD ने जारी की अपील - बिजली चोरी ना करें और इस कीमत में ले नया कनेक्शन

MD ने जारी की अपील - बिजली चोरी ना करें और इस कीमत में ले नया कनेक्शन
  • whatsapp
  • Telegram

शामली। प्रदेश में बिजली चोरी रोकने के उद्देश्य से सभी हाउस होल्ड धारकों को बिजली संयोजन देने हेतु निर्देश प्राप्त हुए है।

पश्चिमांचल ऊर्जा वितरण निगम लि0 मेरठ के प्रबंध निदेशक चैत्रा वी. के अनुसार प०वि०वि०नि०लि० ( PVVNL )मेरठ के अन्तर्गत समस्त जिलों में सर्वसाधारण की सुविधा हेतु नये बिजली संयोजन निर्गत करने का अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें शहरी क्षेत्र में 01 किलोवाट के घरेलू संयोजन हेतु 2217 रूपये धनराशि एवं ग्रामीण क्षेत्र में 1858 रूपये धनराशि जमा कर तत्काल संयोजन प्राप्त किया जा सकता है। संयोजन की प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाईन है। सम्भावित उपभोक्ताओं को उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लि0ए लखनऊ की वेबसाईट www.uppcl.org पर जाकर झटपट पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होता है। जिसके उपरान्त संयोजन निर्गमन की धनराशि भी ऑनलाईन ही जमा की जाती है।

आमजन को संयोजन हेतु किसी कार्यालय अथवा अधिकारी के पास जाने की आवश्यकता नहीं होती है। अतः ऐसे सभी परिवार जिनके पास अभी तक बिजली संयोजन नहीं है, उनसे यह अपील की जाती है कि उपरोक्त प्रक्रिया के अनुसार आवेदन करते हुए नया संयोजन प्राप्त कर लें। किसी प्रकार के सहयोग के लिए निकटस्थ बिजली उपकेन्द्र, उप खंड कार्यालय एंव जा सुविधा केन्द्र पर सम्पर्क कर नये संयोजन की प्रक्रिया की जानकारी ली जा सकती है। यह भी संज्ञानित हो कि बिजली चोरी रोकने हेतु बिजली कार्मिकों एवं पुलिस प्रवर्तन दल द्वारा अभियान जारी है। बिना संयोजन के चोरी से बिजली का प्रयोग करने पर कठोर दण्ड एवं जुर्माने का प्रावधन है। अतः तत्काल अपने संयोजनों को नियमित करा लें जिससे कि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न ना हो।

Next Story
epmty
epmty
Top