निवेश का महाकुंभ- लगेंगे उद्योग, युवाओं को मिलेगा रोजगार, आएगी खुशहाली
हापुड़। उत्तर प्रदेश के वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था को साकार करने के लिए उठा कदम रविवार को साकार हुआ। उप्र ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 आयोजन के तीसरे, अंतिम दिन रविवार शाम विकास भवन में जनपद स्तरीय निवेश कुंभ का आयोजन हुआ, जिसमें समापन समारोह का लाइव स्ट्रीमिंग हुई।
विकास भवन में आयोजित समापन समारोह पर मुख्य विकास अधिकारी व उपायुक्त उद्योग ने निवेशक उद्यमियों को उपहार देकर अभिनंदन किया। एलईडी स्क्रीन से बड़ी संख्या में उद्यमी, अधिकारियों आईआईटी के छात्र-छात्राओं ने उप्र ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट समापन कार्यक्रम एव भारत गणराज्य की मा. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी के उद्बोधन का सजीव प्रसारण देखा, सुना।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद में निवेश करने वाले सभी उद्यमियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए आश्वस्त किया कि उद्यमियों की सभी समस्याओं का त्वरित निस्तारण होगा। आज उप्र देश की प्रगति का ग्रोथ इंजन बन गया है।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिले में किसी भी उद्यमी को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। सभी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा। उद्यमों की स्थापना से रोजगार सृजन, आर्थिक विकास और सभी क्षेत्रों का तेजी से विकास हो सकेगा। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम सभी अधिकारी उद्यमियों ने एक साथ मिलकर टीम भावना से काम किया है l ऐसा करने से ही औद्योगिक विकास तेजी से संभव हो पाएगा।