शहर में कोविड अस्पताल हुआ शुरू - संक्रमित मरीज करा सकता है इलाज
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. के प्रयासों से कोरोना संक्रमित मरीजों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मुजफ्फरनगर शहर में लेवल 2 कोविड अस्पताल का शुभारम्भ आज किया गया। आई एम ए अध्यक्ष डा0 एम एल गर्ग के बताया कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत मुजफ्फरनगर में कोविड हाॅस्पिटल का शुभारम्भ किया गया है। उन्होने बताया कि आर्यपुरी के मोड़ एवं बालाजी चौक पर हार्ट क्लीनिंक एवम इमरजेंसी केअर सेन्टर के नाम से था उसमे कोविड अस्पताल बनाया गया है। जिसका आज उदघाटन किया गया है। ज्ञातव्य है कि बढ रहे कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत कल जिलाधिकारी द्वारा निजि अस्पतालों का निरीक्षण कर कोविड अस्पताल बनाये जाये हेतु निरीक्षण किया गया था।
डा0 एम.एल.गर्ग, अध्यक्ष आई.एम.ए. द्वारा बताया गया कि इस अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज की चिकित्सा सुविधा के लिए प्रतिदिन के चार्जेज 11000 रुपया होंगे जिसके अंदर ऑक्सीजन बाई पेप और भोजन ( नाश्ता ,दोपहर का खाना, रात का खाना) की सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होने बताया कि यह हाॅस्पिटल लेवल 2 का होगा। उन्होेने बताया कि उद्धघाटन के समय डा0 देवेंद्र कुमार सैनी, डा0 रविंद्र जैन एवम अन्य स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।