बोले कपिल देव- स्कूलों में पीपल और बरगद के पेड़ नहीं- खिल रहे अक्षर के फूल

बोले कपिल देव- स्कूलों में पीपल और बरगद के पेड़ नहीं- खिल रहे अक्षर के फूल
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने कहा है कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के प्रयासों से प्रदेश में शिक्षा की दशा और दिशा सुधर रही है। जिन स्कूलों के भवनों पर पीपल और बरगद के पेड़ उगा करते थे, आज वहां पर अक्षर के फूल खिल रहे हैं। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत के सभागार में आयोजित किए गए कार्यक्रम में प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल चयनित हुए बेसिक सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए यह उद्गार व्यक्त कर रहे थे।

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत मुजफ्फरनगर में तृतीय चरण के तहत 25 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत सभागार में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमे वीरपाल निर्वाल, अध्यक्ष जिला पंचायत मुजफ्फरनगर, पिछड़ा आयोग के सदस्य जगदीश पांचाल व जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, सीडीओ आलोक यादव,एडीएम प्रसासन अमित कुमार सिंह, एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बीएसए मायाराम ने किया। जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम से पहले शिक्षा विभाग

भवन लखनऊ में कतिपय जनपदों के सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये, इसके पश्चात जनपद में मन्त्री कपिलदेव अग्रवाल द्वारा सभी सफल 25 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया। कार्यक्रम स्थल पर मुख्य मन्त्री योगी आदित्यनाथ का सजीव प्रसारण जनपद स्तर पर कराया गया। जिसे सभी अभ्यर्थियों एवं गणमान्य व्यक्तियों/अधिकारियों द्वारा सुना गया।

जनपद मुजफ्फरनगर में 69000 भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत 260 पद आवंटित किये गये थे। जिसके सापेक्ष प्रथम चरण में 224, द्वितीय चरण में 04 तथा तृतीय चरण में 25 कुल 253 अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान की जा चुकी है। इस भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत सामान्य जाति के 47, अन्य पिछड़ा वर्ग के 145, अनुसूचित जाति के 61 अभ्यर्थी लाभान्वित हुए है। मन्त्री कपिलदेव अग्रवाल द्वारा सभी सफल अभ्यर्थियां को शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय में मेहनत से बच्चों को शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा मंत्री कपिलदेव अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधियों को फूलों का बुके देकर स्वागत किया गया। अन्त में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों का कार्यक्रम में समय प्रदान करने पर धन्यवाद किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम लाभार्थी महिलाओं द्वारा आगे भी यही इच्छा जाहिर की गई कि दोबारा से उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही बने। यह लगातार सबका साथ सबका विकास के तहत कार्य कर रहे हैं और सभी को एक समान देखते हुए योजनाओं का लाभ भी दे रहे हैं। हम चाहते हैं कि दोबारा से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री बने और हम आगे भी योगी आदित्यनाथ को ही वोट देंगे। हम योगी सरकार में सुरक्षित है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top