IPS सुबोध कुमार जायसवाल ने संभाला CBI चीफ का चार्ज

IPS सुबोध कुमार जायसवाल ने संभाला CBI चीफ का चार्ज

नई दिल्ली। आज सीबीआई को अपना नया चीफ मिल गया है। नए चीफ के रूप में सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक प्रवीण सिन्हा की जगह महाराष्ट्र महाराष्ट्र के कैडर के आईपीएस अधिकारी सुबोध कुमार जयसवाल ने बुधवार को सीबीआई निदेशक का पद ग्रहण कर लिया है। विदित हो कि सीबीआई निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला का कार्यकाल 3 फरवरी को ही पूरा हो चुका था। उनकी जगह अतिरिक्त निदेशक प्रवीण सिन्हा को निदेशक की जिम्मेदारी दी गयी थी। प्रवीण सिन्हा 1988 बैच के गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व तीन सदस्य चयन समिति ने सोमवार को नए सीबीआई चीफ के नाम पर मुहर लगा दी थी। भारत के प्रधान न्यायाधीश ए वी रमन तथा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने इस समिति के सदस्य हैं। बैठक के दौरान अधीर रंजन चौधरी ने इस प्रतिष्ठित पद के लिए अधिकारियों के चयन पर आपत्ति जताई थी। बहरहाल अब नए चीफ के रूप में सुबोध कुमार जयसवाल ने चार्ज संभाल लिया है। आपको बता दें कि सुबोध कुमार जयसवाल महाराष्ट्र पुलिस के पुलिस महानिदेशक भी रह चुके हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top