भारत विकास परिषद ने कोविड-19 वैक्सीन वितरण में सहयोग की डीएम से की पेशकश
मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों ने डीएम कार्यालय पर आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा और बताया कि भारत विकास परिषद एक गैर राजनीतिक, स्वतंत्र समाजसेवी राष्ट्रीय संघटन है, जो कि स्वस्थ, समर्थ, संस्कारयुक्त भारत का सपना संजोये निष्काम, नशा मुक्ति एवं समाजसेवा तथा पूर्ण समर्पण के माध्यम से वसुधैव कुटुम्बकम तथा सर्वे भवन्तु, सर्व शिक्षा अभियान, सुखिनः सर्व सन्तु निरामया के विचारों के साथ राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर समाज सेवा में संलग्न है।
कोविड-19 राष्ट्रीय आपदा के समय भारत विकास परिषद द्वारा स्थानीय स्तर पर आवश्यकतानुसार विभिन्न सहायता प्रदान की गयी है तथा प्रधानमंत्री राहत कोष में केन्द्रीय स्तर पर 2 करोड ग्यारह लाख रुपए का आर्थिक योगदान प्रदान किया गया है। वर्तमान समय में सम्पूर्ण भारत वर्ष कोविड -19 वैश्विक महामारी के दौर से गुजर रहा है तथा इसके बचाव हेतु शीघ्र वैेक्सीन आने का भारत की जनता इन्तजार कर रही है। वैक्सीन वितरण हेतु जिला प्रसासन को एक बड़े नेटवर्क ( समूह ) की आवश्यकता पड़ेगी।
भारत विकास परिषद ( सम्पूर्ण भारत में 1500 शाखाये तया 75000 परिवार, जिला संयोजक नेत्रदान एवं देहदान सदस्यों सहित ) कोविड -19 वैक्सीन वितरण हेतु स्थानीय प्रशासन को किसी भी प्रकार का सहयोग प्रदान करने हेतु तत्पर है। इस पुनीत सेवा कार्य हेतु सेवाभावी सदस्य अपनी यथा योग्य सेवायें प्रदान कर अपने आपको गौरान्वित महसूस करेंगे। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को ज्ञापन देने वालो में जिला संयोजक पवन गोयल सहित नवीन सिंघल, शशिकान्त मित्तल, हर्ष वर्धन जैन, मानसी वर्मा आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।