बढा गौरव-आरबीआई मुखिया को मिला गवर्नर ऑफ द ईयर का अवार्ड
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक के मुखिया शशिकांत दास को गवर्नर ऑफ द ईयर के अवार्ड से नवाजा गया है। लंदन के सेंट्रल बैंकिंग की ओर से आरबीआई के गवर्नर को यह सम्मान दिया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शशिकांत दास को गवर्नर ऑफ द ईयर के अवार्ड के सम्मान से नवाजा गया है। भारत के केंद्रीय बैंक के गवर्नर को मिला गवर्नर ऑफ द ईयर का अवार्ड लंदन सेंट्रल बैंकिंग की ओर से दिया गया है।
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शशिकांत दास की कार्यप्रणाली की बात करें तो उन्होंने इंडियन रिजर्व बैंक के गवर्नर का कार्यभार संभालने के बाद कई ऐसे बड़े फैसले लिए हैं जिनसे भारत की अर्थव्यवस्था में आमूलचूल बदलाव आया है। वर्ष 2019 में आये कोरोना संकट के दौरान भी आरबीआई के गवर्नर ने अपने फैसलों से देशवासियों की जमकर वाहवाही लूटी थी। कोरोना काल के दौरान आरबीआई गर्वनर ने बैंकों को कुछ महीनों के लिए ऋण की किस्तों में छूट देने के निर्देश जारी किए थे।
हाल ही में आरबीआई गवर्नर शशिकांत दास ने 2000 रुपए के नोटों को चलन से बाहर किए जाने का एक बडा फैसला लिया है। वैश्विक बाजार की बात करें तो अस्थिरता के बीच भी महंगाई से निपटने के लिए आरबीआई गवर्नर ने अपनी सराहनीय भूमिका निभाई है।