उद्योग बंधु की बैठक में DM ने कराया उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण
मुजफ्फरनगर। लोकवाणी सभागार में आयोजित की गई जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी ने उपस्थित हुए उद्यमियों की कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया।
मंगलवार को जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक का आयोजन लोकवाणी सभागार में जिलाधिकारी चंद्र भूषण की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में उपायुक्त, जिला उद्योग केन्द्र परमहंस मौर्य ने बिन्दुवार एजेण्डा पढते हुए उद्योग बन्धुओं की समस्या से जिलाधिकारी एवं अन्य विभागों को अवगत कराया। उपायुक्त परमहंस मौर्य ने बताया कि जनपद में एप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन प्रतिमाह किया जा रहा है, जिसमें जनपद के उद्योग बन्धुओं द्वारा रुचि लेकर जनपद के युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार के साधन उपलब्ध कराये जा रहे है। बैठक में एकल खिडकी योजना के अर्न्तगत निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा की गयी, जिसमें 02 प्रकरण आवेदन कर्ता के स्तर पर लंबित है जिन्हे शीघ्र ही निस्तारित किया जायेगा। बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा तथा औद्योगिक संगठनों से प्राप्त बिजली, वन विभाग, अग्नि शमन, यूपीसीडी, स्टाम्प इत्यादि विभागों से प्राप्त शिकायतों को जिलाधिकारी के समक्ष रखा गया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्णय करते हुए कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। बाकी बची लंबित शिकायतों की समस्या के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित कर उन्हे आश्वस्त किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा समस्त उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया है कि समस्त उद्योग बंधु जनपद की आर्थिक शक्ति है, जिनकी समस्याओं का निस्तारण करना प्रशासन का सर्वप्रथम कर्तव्य है, उद्योगो से सम्बन्धित समस्त समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराया जाए।
उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र परमहंस मौर्य एवं अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ उद्योग बंधु भी उपस्थित रहे।