विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की बैठक में पेड न्यूज पर नजर टेढी

विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की बैठक में पेड न्यूज पर नजर टेढी
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। इस वर्ष उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिये होने वाले चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए आयोजित की गई मीडिया कम्युनिकेशन, एमसीएमसी एवं सोशल मीडिया की बैठक में एमसीएमसी की टीम गठित कर नियुक्त किए गए सहायक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में अजय कुमार तिवारी अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में आगामी विधान सभा चुनाव को स्वतन्त्र निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु मीडिया/कम्युनिकेशन/एमसीएमसी (पेड न्यूज)/सोशल मीडिया की बैठक सम्पन्न हुई।

अपर जिलाधिकारी ने एमसीएमसी गठित टीम के सहायक अधिकारियों को निर्देश दिये कि सोशल मीडिया एवं प्रिंट एंव इलैक्ट्रनिक मीडिया, सोशल मीडिया पर कडी निगारी रखी जाये। यह भी सुनिश्चत किया जाये कि अफवाह फैलाने वाले या भ्रमित करने वाले समाचारों का प्रकाशन न हो, उसका तत्काल खंडन किया जाना सुनिश्चत किया जाये। पेड न्यूज पर भी कडी नजर रखी जाये और चुनाव के सम्बन्धित पेपर कटिंग भी सुरक्षित रखी जाये।

इस अवसर पर मिथलेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी, संदीप अभियोजन अधिकारी, रामचन्द्र वाणिज्य कर अधिकारी (मनोरंजन कर), पंकज मित्तल, प्रशासनिक अधिकारी, अभिषेक राय, विभागाध्यक्ष, आईटी, एसडी कालेज एवं प्रभारी अधिकारी/सोशल मीडिया सेल/पुलिस, उपस्थित रहे।



Next Story
epmty
epmty
Top