कॉलेज में पायी गयी रिक्तियां तो प्रधानाचार्य के विरूद्ध होगी सख्त कार्रवाई

कॉलेज में पायी गयी रिक्तियां तो प्रधानाचार्य के विरूद्ध होगी सख्त कार्रवाई

लखनऊ। अपर मुख्य सचिव, खेल, डा0 नवनीत सहगल ने प्रदेश में स्थापित गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कालेज, लखनऊ, बीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज, गोरखपुर तथा मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कालेज सैफई, इटावा तीनों स्पोर्टस् कालेजों में रिक्त सीटों को आगामी 15 नवम्बर तक हर हाल में भरने के लिए प्रधानाचार्यों को सख्त निर्देश दिए है। उन्होंने कहा स्पोर्ट्स कालेजों में कक्षा छः से लेकर नौ तक की कक्षाओं के लिए नियमानुसार टेस्ट लेकर बच्चों को दाखिला दिया जाय। उन्होंने कहा 15 नवम्बर के पश्चात तीनों में से जिस भी स्पोर्ट्स कालेज में रिक्तियां पायी जायेंगी वहां के प्रधानाचार्य के विरूद्ध सख्त कार्रवाई होगी।

डा0 नवनीत सहगल ने यह निर्देश बापू भवन स्थित अपने कार्यालय में बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कालेज, लखनऊ, बीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज, गोरखपुर तथा मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कालेज सैफई, इटावा तीनों स्पोर्ट्स कालेजों में कुल मिलाकर 1225 सीटें है, जिनमें से 244 रिक्त हैं। वर्ष 2020-21 व 2021-22 में कोरोना महामारी के कारण स्पोर्ट्स कालेजों में प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं हुई। इस वजह से तीनों कालेजों में काफी सीटें खाली रह गयी है। कक्षा-6 में एडमीशन कम होने से आगे की कक्षाओं में भी विद्यार्थियों की संख्या में कमी है। इसलिए निर्णय लिया गया है कि कक्षा-6 से लेकर 9 तक रिक्त सीटों पर टेस्ट लेकर बच्चों को दाखिला दिया जायेगा।

अपर मुख्य सचिव डा0 नवनीत सहगल ने कहा कि बच्चे खेलों से जुड़े और उनकी शिक्षा प्रभावित भी न हो इसके लिए स्पोर्ट्स हास्टल की स्थापना कराई गई। उत्तर प्रदेश से बेहतरीन खिलाड़ी निकलें और प्रदेश का नाम पूरी दुनियां में रोशन करें। इस दिशा में राज्य सरकार पूरी गंभीरता से कार्य कर रही है। इसके बावजूद भी स्पोर्टस कालेज में सीटें खाली रह जाना स्पोर्ट्स कालेजों के प्रधानचार्य की लापरवाही है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि स्पोर्ट्स कालेजों में बच्चों को खेल किट तथा कापी-किताब आदि एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध करा दिया जाये। तीनों हास्टल में चिकित्सक की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए नियमित रूप से बच्चों का मेडिकल चेकअप भी कराया जाये।

अपर मुख्य सचिव डा0 नवनीत सहगल ने बताया कि गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कालेज, लखनऊ में 345 सीटे हैं, जिसमें एथलेटिक्स की 06, क्रिकेट की 08, फुटबाल की 04, वालीबाल की 01 तथा बैडमिंटन की 19 कुल 38 रिक्त है। इसी प्रकार बीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज, गोरखपुर में 390 सीटें स्वीकृत है, जबकि इनमें वालीबाल बालक की 17, वालीबाल बालिका की 11, जिम्नास्टिक बालक/बालिका की 02, कुश्ती बालक/बालिका 04, हॉकी की 02, जूडो बालिका की 16 तथा बैडमिण्टन बालिका की 31 कुला 83 सीटें खाली है। इसके अलावा मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कालेज सैफई, इटावा में 490 सीटें है, जिसमें से 123 सीटें खाली है। इसमें क्रिकेट की 28, एथलेटिक की 04, हॉकी की 02, फुटबाल की 25, कुश्ती की 01, कबड्डी की 28, तैराकी की 14, बैडमिंटन की 21 सीटें है। अभियान चलाकर तीनों कालेजों में सभी सीटें भरने के निर्देश दिए गये हैं।

बैठक में निदेशक, खेल आर0पी0 सिंह सहित तीनों स्पोर्टस कालेजों के प्रधानाचार्य उपस्थित थे।

Next Story
epmty
epmty
Top