यूपी में आईएएस अफसरों के तबादले

यूपी में आईएएस अफसरों के तबादले

लखनऊ। यूपी में आधी रात IAS अफसरों का तबादला किया गया है।

सरकार ने एमवीएस रामी रेड्डी को सहकारिता से हटाकर अब उद्यान विभाग के एसीएस बनाया गया है। अल्पसंख्यक एंव समाज कल्याण देख रहे बीएल मीणा सहकारिता के एसीएस बनाए गए। सुधीर गर्ग को वन विभाग से हटाकर अब उन्हें दुग्ध विभाग के प्रमुख सचिव का ज़िम्मा सौंपा गया है । डीएम गाजियाबाद अजय कुमार पांडे को झांसी का कमिश्नर तो एन रवि कुमार गोरखपुर के नए कमिश्नर बनाये गए है। मुकेश मेश्राम डीजी पर्यटन का अतिरिक्त प्रभार मिला है। आईएएस अफसर के रविंद्र नायक को प्रमुख सचिव समाज कल्याण बनाया गया है।

इसके अलावा राकेश कुमार सिंह को डीएम ग़ाज़ियाबाद, अरविंद चौरसिया को डीएम लखीमपुर , मुजफ्फरनगर में सीडीओ रहे अंकित अग्रवाल को डीएम एटा, बालकृष्ण त्रिपाठी को डीएम अमरोहा , शैलेंद्र सिंह को डीएम मुरादाबाद बनाया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top