सरकारी जमीन पर रातोंरात मकान तैयार दिन के उजाले में बुलडोजर से बिस्मार
खतौली। सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करते हुए ग्रामीणों द्वारा रातों-रात वहां पर मकान तैयार कर दिए गए। मामले का पता चलते ही गांव में पहुंची तहसीलदार ने बुलडोजर की सहायता से दिन के उजाले में इन मकानों को बिस्मार करा दिया है।
तहसील, थाना एवं ब्लाक क्षेत्र खतौली के फलावदा रोड स्थित बिहारीपुर गांव में खाली पड़ी सरकारी जमीन पर गांव वालों ने अवैध रूप से कब्जा करते हुए रातों-रात उनके ऊपर मकान बनवाकर खड़े कर दिए थे। बुधवार को जैसे ही सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करते हुए ग्रामीणों द्वारा मकान बनवाए जाने की जानकारी तहसील के अफसरों तक पहुंची वैसे ही सजग हुए तहसील अफसरों ने सरकारी जमीन को अवैध कब्जा मुक्त करने की योजना बनाते हुए तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता की अगवाई में तहसील की टीम को मौके पर भेजा।
नायब तहसीलदार राजीव त्यागी के नेतृत्व में गांव में पहुंची तहसील की टीम ने खसरा नंबर 125 पर रातों-रात बनाकर तैयार किए गए मकानों पर बाबा का बुलडोजर चलवाते हुए सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को हटवा दिया है। बुलडोजर की कार्यवाही के दौरान गांव में बुरी तरह से अफरा तफरी मची रही। कब्जा हटाने की कार्यवाही के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस की टीम भी तहसील अफसरों के साथ मौके पर मौजूद रही।