औचक निरीक्षण में गायब मिली हेड मास्टर-एडीएम ने दिए सुधार के निर्देश
हापुड़। जिलाधिकारी के निर्देश पर प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंची एडीएम को देखते ही स्कूल प्रबंधन में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। निरीक्षण में स्कूल की हेड मास्टर अनुपस्थित पाई गई। अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं से भी स्कूल की व्यवस्था को लेकर एडीएम ने बातचीत की और स्कूल प्रबंधन को शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए।
मंगलवार को एडीएम श्रद्धा शांडिल्यान जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देश पर प्राइमरी स्कूलों की व्यवस्था की जांच पड़ताल करने के लिए निकली। सबसे पहले एडीएम गांव चमरी में प्राथमिक विद्यालय में औचक निरीक्षण के लिए पहुंची। निरीक्षण के दौरान जब एडीएम को हेड मास्टर अनुपस्थित मिली तो उन्होंने स्कूल में मौजूद शिक्षकों से हेड मास्टर की अनुपस्थिति को लेकर सवाल जवाब किए। पता चला कि हेड मास्टर आज मंगलवार को आकस्मिक अवकाश पर हैं।
एडीएम ने विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं की शिक्षा की गुणवत्ता का भी परीक्षण किया, जिसमें अत्यधिक सुधार की आवश्यकता पाई गई। एडीएम ने पढ़ाई को लेकर बच्चों के साथ बातचीत की और स्कूल में तैयार हो रहे मिड-डे-मील की गुणवत्ता का भी उन्होंने परीक्षण किया। मिड डे मील की गुणवत्ता सही पाई गई।
एडीएम ने मौके पर उपस्थित अध्यापकों को शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार एवं मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता को बनाए रखने के निर्देश दिए। एडीएम ने बताया कि छात्र-छात्राओं की शिक्षा की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होने दिया जाएगा।