सिसौली के हवलदार अनिल तोमर देश की रक्षा में हुए शहीद

मेरठ। आतंकवादियों से लोहा लेते हुए मेरठ जनपद के सपूत और भारत माता के वीर सिपाही घातक प्लाटून हवलदार अनिल कुमार शहीद हो गये। शहीद का पार्थिव शरीर कल उनके पैतृक गांव लाया जायेगा, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।
जानकारी के अनुसार मेरठ जनपद के गांव सिसौली गढ़ रोड निवासी भारतीय थलसेना की 44 वीं राष्ट्रीय राइफल्स (जिला शोपियां एवं पुलवामा, जम्मू कश्मीर) में बतौर घातक प्लाटून हवलदार तैनात हवलदार अनिल कुमार तोमर देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गये। हवलदार अनिल तोमर एक बहुत ही बहादुर सैनिक थे। हवलदार अनिल कुमार की मूल यूनिट 23 राजपूत थी और अभी 44 वीं राष्ट्रीय राइफल्स (राजपूत) में तैनात थे। हवलदार अनिल आजकल कमान अधिकारी की क्यूआरटी के कमांडर थे।

विगत 26 दिसम्बर को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के कनीगाम गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली। आतंकवादियों को पकड़ने के लिए कार्डन एंड सर्च आॅपरेशन चलाया गया। इसी बीच आतंकवादियों और फौज की मुठभेड़ हो गई। हवलदार अनिल कुमार ने पूरी बहादुरी के साथ आतंकवादियों का सामना किया। मुठभेड़ के दौरान वे बुरी तरह से जख्मी हो गये। उन्हें तुरंत हेलीकाॅप्टर से श्रीनगर स्थित 92 बेस अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने आज सुबह आखिरी सांस ली। शहीद हवलदार अनिल कुमार तोमर का पार्थिव शरीर कल मेरठ लाया जाएगा, जहां पर पूर्ण राजकीय सम्मान से उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।रिपोर्टः प्रवीण गर्ग