हापुड के स्कूलों का होगा कायाकल्प-सुविधाओं से होंगे चकाचक
हापुड। विकास भवन के सभागार में जिलाधिकारी मेधा रूपम व मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह के द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी व समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों व जिला समन्वयक के साथ कायाकल्प के अंतर्गत रंगाई, पुताई, मरम्मत तथा सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत मध्यान भोजन, निशुल्क ड्रेस वितरण एवं राष्ट्रीय माध्यमिक अभियान के अंतर्गत विद्यालयों का निर्माण/ शिक्षा गुणवत्ता की स्थिति के संबंध में विभाग से विचार विमर्श किया गया।
शुक्रवार को जिला अधिकारी मेधा रूपम ने जिला पंचायत राज अधिकारी को कायाकल्प अभियान के अंतर्गत प्रत्येक स्कूलों में शुद्ध पेयजल, बालक बालिकाओं के शौचालय, वास वेशन टाइल्स इत्यादि को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुझे विकासखंड वार सूची प्रेषित कर दें। स्कूलों के प्रत्येक कक्षा में समय सारणी लगी होनी चाहिए। बच्चों की सीखने की क्षमता को बढ़ाया जाए। उन्होंने बैठक में उपस्थित बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि वह छात्र-छात्राओं के कोविड -19 टीकाकरण में सहयोग करें। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप करप्शन को लेकर जीरो टोलरेंस रहेगी, सभी अधिकारी ईमानदारी व कर्मठता से कार्य करें।
बैठक में जिला विकास अधिकारी संजय कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक निशा अस्थाना, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुमन गौतम, जिला दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी अभिषेक सरोज सहित समस्त खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, एस आर जी व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।