किसानों को दिवाली से पहले गिफ्ट-शुरू हुई मोरना चीनी मिल
मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल व जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने मोरना चीनी मिल का हवन पूजन कर व फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम गन्ना लेकर आये किसान को माला पहनाकर व शॉल ओढाकर और बाल्टी देकर किसान को सम्मानित किया। डीएम ने शुगर मिल में सबसे पहले गन्ना लेकर आये किसान को अच्छा किसान बनने को बधाई दी। उसके उपरान्त धर्म कांटे का भी निरीक्षण किया। उसके बाद जिलाधिकारी ने चौपाल लगाकर किसानों की समस्याओ को सुना। जिसमें किसानो ने भुगतान संबंधि समस्या और चीनी मिल की मरम्मत आदि की समस्याओं से अवगत कराया। किसानों की समस्याओं को सुनकर जिलाधिकारी ने गन्ना भुगतान कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा किसानों से संबंधित सरकार की जो योजनाएं है, उनका पूर्ण रूप से किसानों को लाभ दिया जायेगा। किसानांे को मेरे होते हुये किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नही करना पडेगा, जो भी समस्या होगी, उसका समय से समाधान कर दिया जायेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, उप जिलाधिकारी जयेन्द्र कुमार जानसठ, प्रधान प्रबन्धक कमल रस्तोगी, मीरापुर विधानसभा के भाजपा नेता जोगेन्द्र शर्मा भोकरहेडी, ब्लॉक प्रमुख अनिल राठी, जिला गन्ना अधिकारी, किसान नेता धर्मेन्द्र मलिक, चीनी मिल के सभी कर्मचारी व आस पास के क्षेत्रीय किसान उपस्थित रहे।