खाद्य कारोबारी 7 दिन में कराए रजिस्ट्रेशन- नहीं तो होगी कार्रवाई

खाद्य कारोबारी 7 दिन में कराए रजिस्ट्रेशन- नहीं तो होगी कार्रवाई

हापुड। जिलाधिकारी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की ओर से आयोजित की गई बैठक में खाद्य कारोबार करने वाले प्रतिष्ठानों के संचालकों से 7 दिन के भीतर लाइसेंस बनवाने का आह्वान किया गया।

बुधवार को शहर के नवीन मंडी स्थल पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा मंडी के पदाधिकारियों तथा खाद्य कारोबार करने वाले प्रतिष्ठानों के संचालकों के साथ बैठक आयोजित की गई। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की ओर से सभी खाद्य कारोबारियों को शासन के निर्देशों से अवगत कराते हुए उसके अनुपालन का आह्वान किया गया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की ओर से खाद्य कारोबारियों को कहा गया कि वह अगले 7 दिन के भीतर अपने अपने लाइसेंस बनवा लें। इसके लिए खाद्य कारोबारी को ऑनलाइन आवेदन करते हुए सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा, इसके बाद विभाग की ओर से उनके लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन जारी करते हुए उनकी ईमेल आईडी पर भेज दिए जाएंगे।

अधिकारियों ने कहा कि यदि खाद्य कारोबारियों की ओर से 7 दिन के भीतर लाइसेंस नहीं बनवाए जाते हैं तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top