सीएम सामूहिक विवाह के आयोजन पर वित्त मंत्री ने डीएम बागपत की सराहना
बागपत। उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आज कलेक्ट्रेट लोकमंच बागपत पर उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ,बागपत सांसद डॉ सत्यपाल सिंह , विधायक बागपत योगेश धामा व जिलाधिकारी राजकमल यादव की मौजूदगी में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें 116जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। विवाहित जोड़ों में 90 हिंदू व 26मुस्लिम मौजूद रहे।। विवाहित जोड़ों को मुख्य अतिथियों ने आशीर्वाद देकर शादी को धूमधाम से संपन्न कराया। विवाहित कार्यक्रम में अपने रीति रिवाज के अनुसार हुई हिंदू धर्म की शादी वेद मंत्रों के उच्चारण के माध्यम से व मुस्लिम शादियां निकाह के माध्यम से संपन्न की गई। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह को सफल आयोजन पर वित्त मंत्री व सांसद ने डीएम बागपत राज कमल यादव की सराहना की।
जिलाधिकारी बागपत राज कमल यादव ने बताया हैं कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत एक जोड़े पर सरकार द्वारा ₹51000 की धनराशि खर्च की जाती है जिसे ₹35000 की एफडी लड़की के खाते में ₹10000 का श्रंगार ,ज्वेलरी ,कपड़ों,बर्तन पर दिए जाते हैं व 6हजार रुपए की धनराशि कार्यक्रम के आयोजन पर व्यय किए जाते हैं जिसमें से दोनों पक्षों के साथ आए अतिथियों के लिए खाने भोजन की व्यवस्था होती है इस शादी में उपहार के रूप में माननीय अतिथियों ने वर वधु को आशीर्वाद दिया और बर्तन पौधे दिए आज सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वन विभाग द्वारा भी एक नई पहल शुरू की गई थी जिसमें प्रत्येक जोड़े को एक तुलसी का पौधा दिया गया था।
विवाहित कार्यक्रम में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा सरकार हर किसी के बारे में सोच रही है हर व्यक्ति के उत्थान के लिए उसे आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है सामूहिक विवाह में उपस्थित सभी वर वधु को मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई आप सभी का जीवन अच्छे से व्यतीत हो और आप जीवन में आगे बढ़े जिस तरह से आज यह उत्सव हो रहा है वैसे ही आपका जीवन हर दिन उत्सव से भरा हो उन्होंने शादी समारोह में आए वर-वधू के परिजनों के प्रति भी शुभकामनाएं व्यक्त की।
इस अवसर पर जिला अधिकारी राजकमल यादव ,मुख्य विकास अधिकारी रंजीत सिंह ,जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी तूलिका शर्मा ,जिला विकास अधिकारी ब्रजभूषण ,समस्त खंड विकास अधिकारी सहित आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट - उस्मान मनव्वर