मंदिर में श्रद्धालुओं के लिये व्यापक इंतजाम
उज्जैन । मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थिति भगवान महाकालेश्वर मंदिर में शिवरात्रि के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक स्तर पर व्यवस्था की है।
देश के 12 ज्योतिर्लिंग में प्रमुख भगवान महाकालेश्वर के मंदिर में शिवरात्रि के पावन अवसर पर देश ही नही बल्कि विदेश से हजारों श्रद्धालु भगवान के दर्शन व पूजा अर्चन के लिए आते है। वैश्विक महामारी कोरोना को ध्यान में रखते हुए जिला व पुलिस प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किये गये है। इस बार महाशिवरात्रि पर दर्शनार्थियो की संख्या सीमित की गई है।
उज्जैन में महाशिवरात्रि पर्व बडे ही धूमधाम से मनाया जाता है। शिव विवाहोत्सव के रुप में नौ दिनों तक अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंदिर विशाल परिसर को विवाह मंडप की तरह सुसज्जित किया जाता है। इस पर्व पर नौ दिनों तक अलग अलग आकर्षक स्वरुपो में भगवान महाकाल का श्रंगारित किया जाता है। मंदिर में विशेष पूजा एवं अनुष्ठान होते है।
जिला प्रशासन ने कोविड के दृष्टिगत दर्शनार्थियों की संख्या को 25 हजार तक सीमित करने का निर्णय लिया है। जिन दर्शनार्थियों ने पहले से वेबसाइट, मोबाइल एप एवं टोलफ्री नंबर पर ऑनलाइन बुकिंग करवाई है वे ही दर्शन कर सकेंगे।
कलेक्टर एवं महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष आशीष सिंह ने बताया कि ऑनलाइन बुकिंग वाले दर्शनार्थियों को मंदिर परिसर में प्रवेश दिया जायेगा। दर्शनार्थियों काे किसी भी स्थिति में प्री-बुकिंग के बिना प्रवेश संभव नहीं हो सकेगा।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ला ने अधिकारियों-कर्मचारियों से कहा है कि वे दर्शनार्थियों से मृदु व्यवहार रखें एवं उनका मार्गदर्शन करें। प्री-बुकिंग से आने वाले दर्शनार्थियों को मास्क एवं पानी की बोतल दी जायेगी।