आबकारी विभाग ने दर्ज किये 171 मुकदमें - जब्त की 4,838 ली0 अवैध मदिरा

आबकारी विभाग ने दर्ज किये  171 मुकदमें - जब्त की 4,838 ली0 अवैध मदिरा

लखनऊ। अपर मुख्य सचिव, आबकारी संजय आर0 भूसरेड्डी, द्वारा अवगत कराया गया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु प्रदेश स्तर पर विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक के माध्यम से आबकारी, पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीमें गठित की गयी हैं। आबकारी, पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीमों द्वारा निरन्तर अवैध शराब के विरूद्ध दबिश की कार्यवाही के साथ-साथ राष्ट्रीय/राज्य राजमार्गों पर चेकिंग कार्य किया जा रहा है।

अपर मुख्य सचिव द्वारा बताया गया कि विशेष प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान बीते दिन प्रदेश में 172 मुकदमे दर्ज किये गये, जिसमें 4,838 ली. अवैध शराब की बरामदगी की गयी तथा लगभग 10,970 कि.ग्रा. लहन एवं कई भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त 74 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की गयी तथा 07 वाहन जब्त किये गये।

इसी क्रम में सेंथिल पांडियन सी. आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा अवगत कराया गया है कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान गत दिवस जनपद मेरठ में आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए ग्रेण्ड फाइव व कोसा रिसार्ट के बीच से थाना कंकरखेड़ा अन्तर्गत दो टैंकरों से सेन्ट्रो कार में अवैध रूप से उतारते हुए कुल 70000 (सत्तर हजार) ब0ली0 ईएनए बरामद किया गया। इस कार्यवाही में 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही करते हुए उक्त 04 वाहनों को जब्त किया गया। कच्ची शराब के विरूद्ध छापेमारी की कार्यवाही करते हुए जनपद झांसी में 200 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी तथा 3000 किलोग्राम लहन तथा उपकरण को मौके पर नष्ट करते हुए 02 अभियुक्तों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। इसी प्रकार जनपद लखीमपुर खीरी में कई संदिग्ध स्थानों पर दबिश के दौरान 160 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 10 अभियोग पंजीकृत किये गये।

आबकारी आयुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरूद्ध् चल रहा प्रवर्तन कार्य लगातार जारी रहेगा। इसी क्रम में अवैध मदिरा के निर्माण बिक्री तथा तस्करी की रोकथाम के उद्देश्य से आमजन द्वारा शिकायत के लिये जारी टोल फ्री नम्बर 14405 एवं व्हाटसएप नम्बर 9454466019 को चेकपोस्ट सहित सभी फुटकर आबकारी दुकानों पर अंकित कराया गया है। इसके अतिरिक्त चेकपोस्टों पर आबकारी विभाग द्वारा शराब की तस्करी पर निगरानी रखी जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top