आबकारी विभाग का अभियान- 203 गिरफ्तार- 9 वाहन जब्त

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों के अनुपालन एवं अपर मुख्य सचिव संजय आर. भूसरेड्डी के निर्देशन में विशेष प्रर्वतन अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम के लिये लगातार दबिश एवं चेकिंग की कार्यवाही की जा रही है। आबकारी टीम ने एक दिन में 403 मुकदमें दर्ज कर 203 लोगों को गिरफ्तार किया है। टीम ने भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ-साथ 9 वाहनों को भी जब्त करने का काम किया है।

विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान आबकारी, पुलिस एवं प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से चलाये जा रहे दिनांक 29 मई 2021 को प्रदेश में 403 मुकदमें दर्ज किये गये, जिसमें 11,785 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी तथा शराब बनाने हेतु तैयार किये गये 79,455 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 203 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 9 वाहनों को जब्त किया गया।
इसके अतिरिक्त संयुक्त टीम द्वारा आबकारी दुकानों का भी गहन निरीक्षण किया जा रहा है एवं स्टाक के सत्यापन के साथ-साथ स्टाॅक के बार कोड एवं क्यू.आर.कोड की सूक्ष्मता से जांच भी की जा रही है। जनपद मिर्जापुर में दुकान निरीक्षण के दौरान देशी शराब दुकान से बिना क्यू.आर.कोड लगे 53 पौव्वे की बरामद किये गये। अनुज्ञापी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्यवाही करते हुए दुकान का अनुज्ञापन निलम्बित कर दिया गया है। अभियान के दौरान जनपद बरेली में 8 लीटर अपमिश्रित शराब के साथ भारी मात्रा में नकली क्यू.आर.कोड, लेबल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जनपद गौतमबुद्धनगर में एक अभियुक्त को अवैध शराब के 46 पौव्वों एवं एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। जनपद आगरा में अवैध विदेशी मदिरा के साथ नकली ढक्कन, क्यू.आर.कोड बरामद करते हुए 5 व्यक्तियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।