BSA दफ्तर के निरीक्षण में DM को लगा मिला वित्त एवं लेखाधिकारी का ताला

BSA दफ्तर के निरीक्षण में DM को लगा मिला वित्त एवं लेखाधिकारी का ताला

फर्रुखाबाद। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे जिलाधिकारी को वित्त एवं लेखाधिकारी के दफ्तर का ताला लगा मिला। मामले पर एक्शन लेते हुए जिलाधिकारी ने वित्त एवं लेखा अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान पुलिस लाइन में संचालित प्राथमिक विद्यालय में पहुंचे जिला अधिकारी ने बच्चों से सवाल-जवाब किए। लेकिन बच्चे सही जवाब नहीं दे पाए। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं दी जा रही है।

बुधवार को जिला अधिकारी डॉक्टर वीके सिंह अपने लाव- लश्कर के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दफ्तर का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में साफ सफाई का आलम दुरुस्त नहीं मिला। जिलाधिकारी ने दफ्तर में रखे अभिलेखों के सही तरह से रखरखाव करने और पंखों की सफाई तथा टूटी पड़ी मेज एवं कुर्सियों को दुरुस्त कराने के अफसर को निर्देश दिए।

जिस समय जिलाधिकारी का रूख वित्त एवं लेखा दफ्तर की तरफ हुआ तो वहां पर ताला लगा हुआ था और वित्त एवं लेखा अधिकारी का कहीं अता-पता नहीं था। इस पर जिलाधिकारी ने वित्त एवं लेखाधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद कार्यालय परिसर में स्थित प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन नगर क्षेत्र का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे जिलाधिकारी को स्कूल की पढ़ाई की स्थिति बेहद खराब मिली। बच्चों में सामान्य जानकारी का भी जिलाधिकारी को अभाव मिला।

Next Story
epmty
epmty
Top