इस वजह से डीएम ने क्लास 1 से 12वीं तक के स्कूल बंद करने का दिया आदेश
मुजफ्फरनगर। दीपावली के मौके पर बड़े पैमाने पर किए गए धूम धड़ाके और किसानों द्वारा खेतों में जलाई जा रही पराली तथा हाईवे तथा अन्य सड़क किनारे डाले गए बिल्डिंग मैटेरियल की वजह से बढ़ रहे प्रदूषण से इंसान की सांसों पर आए संकट से बच्चों को बचाने के लिए कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। बच्चों की अब केवल ऑनलाइन क्लास से ही चलेंगी।
मंगलवार को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की ओर से जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में स्थित जनपद मुजफ्फरनगर और आसपास के इलाके में निरंतर बढ़ते प्रदूषण के स्टार एवं CAQM द्वारा ग्रेप-4 की स्टेज पर लागू किए जाने के उपरांत तथा इस बाबत सोमवार को देश की शीर्ष अदालत द्वारा लगाई गई लताड़ के बाद मुजफ्फरनगर के छात्र-छात्राओं एवं संबंधित को वायु प्रदूषण से बचने के लिए कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस चलाने के आदेश जारी किए हैं।
जिलाधिकारी ने कहा है कि जनपद की सभी शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारी शैक्षणिक संस्थाओं को स्थानीय आवश्यकताओं एवं ऑनलाइन कक्षा संचालन के हित में अपने दायित्व का यथोचित निबंधन करते रहेंगे। जिलाधिकारी ने अगले आदेशों तक कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।