UP में डॉक्टर करेंगे 18 को विरोध प्रदर्शन
प्रयाराज । डाक्टरों पर लगातार हो रहे हमले के खिलाफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (प्रयागराज शाखा) 18 जून को विरोध का आहवान किया है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (प्रयागराज शाखा) के जिलाध्यक्ष डा एम के मदनानी ने मंगलवार को कहा कि पिछले सवा साल में महामारी कोरोना संक्रमण के दौरान डॉक्टरों ने अपनी जान खतरे में डालकर मरीजों का सेवाभाव से उपचार किया और अभी भी जारी रखा है।
उन्होने कहा कि अनेक डाक्टरों की जान चली गई, बहुत से लगातार जोखिम के बीच सेवा (ड्यूटी) करते रहे। इसके बाद भी डाक्टरों को मरीजों और उनके तीमारदारों एवं परिजनों के हिंसक रूख का सामना करना पड़ रहा है। कभी कभी उन्हें धमकाया जाता है और मारपीट की जाती है। ऐसे में एसोसिएशन के आहवान पर 18 जून को इन हमलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
मदनानी ने कहा कि एसोसिएशन सरकार से मांग की है कि डाक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए। डाक्टरों पर होने वाली हिंसात्मक घटनाओं के मुकदमों का निस्तारण फास्ट ट्रैक कोर्ट से किया जाए। डाक्टरों ने कहा कि जब तक उनकी मांग नहीं पूरी होती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
वीमेंस डाक्टर्स विंग की अध्यक्ष अमिता त्रिपाठी ने कहा कि कुछ दिनों पहले एसआरएन अस्पताल में महिला मरीज से आपरेशन थिएटर में बदसलूकी का गलत आरोप लगाया गया। दुभार्ग्य से गंभीर बीमारी की वजह से महिला का निधन हो गया। यह पूरी तरह आपरेशन की प्रक्रिया को नहीं समझ पाने का मामला है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों एसआरएन अस्पताल के मामले के बाद जूनियर डाक्टरों ने विरोध में सड़क पर आकर जुलूस भी निकाला था।
डा सुजीत सिंह, डा राजेश मौर्या, डा अर्चना जैन, डा तरुण पांडेय, डा अनिल शुक्ल, डा अभिलाषा चतुर्वेदी, डा राधारानी घोष, डा ललिता शुक्ला, डा अनिल शुक्ल आदि मौजूद रहे।
वार्ता