DM ने फरियादी से फोन पर बात कर मामले के निस्तारण की जानकारी की हासिल

DM ने फरियादी से फोन पर बात कर मामले के निस्तारण की जानकारी की हासिल

शामली। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान द्वारा आज थाना गढ़ी पुख्ता में आयोजित थाना समाधान दिवस में जन समस्याओं को सुनते हुए शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।‌

आयोजित थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम थाना समाधान दिवस का रजिस्टर चैक करते हुए पूर्व समाधान दिवस में प्राप्त तीन शिकायतों का निरीक्षण किया गया वहीं आज थाना समाधान दिवस में प्राप्त एक शिकायत जो निवासी ग्राम पलटेडी द्वारा खेत की मेड़ पर से पेड़ों की कटाई से संबंधित थी जिसमें शिकायतकर्ता से वार्ता की गई प्रकरण में निस्तारण की जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने भूमि संबंधी मामलों के राजस्व व पुलिस विभाग की टीम को नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने थाना में निरीक्षण कर लंबे समय से खड़े वाहनों में भी नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश एसडीएम और चौकी इंचार्ज को दिए। थाना समाधान दिवस के अवसर पर एसडीएम ऊन अर्चना शर्मा, नायब तहसीलदार ऊन, थाना प्रभारी अमरदीप सिंह सहित सभी संबंधित मौजूद रहें।

Next Story
epmty
epmty
Top