DM-SSP ने कांवड यात्रा के मार्गों का किया निरीक्षण- दिए निर्देश

DM-SSP ने कांवड यात्रा के मार्गों का किया निरीक्षण- दिए निर्देश

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने कहा किकांवड यात्रा से सम्बन्धित समस्त कांवड मार्ग के कार्य पूर्ण कर लिये जाये। उन्होने कहा कि जनपद की सीमा के अन्दर से गुजरने वाले कांवडियें/श्रद्धालु जनपद के अतिथि है उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे। उन्होने कहा कि सभी कार्य तेजी के साथ पूर्ण कराये जाये जिससे कांवड यात्रा से पूर्व सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाये। उन्होने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की उदासीनता एवं लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होने कहा कि मार्ग निर्माण, नाली, खडंजे एवं वि़द्युत के जर्जर तारो को बदलना, खुले में रखे टांसफार्मरो की बेरिकेटिंग के कार्य प्राथमिकता पर कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।

जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने शिव चौक कच्ची सडक से बझेडी फाटक, मदीना चौक, अहिल्याबाई चौक, भूराहेडी चौकपोस्ट, नावला कोठी कांवड यात्रा के मददेनजर कांवड यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया और सम्बन्धित अधिकारियों को मार्गाे को प्राथमिकता पर दुरूस्त करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि यह भी देख लिया जाये कि पानी की निकासी में बांधा न हो और मार्गाे में जल भराव की समस्या न होने पाये। उन्हेाने कहा कि जहां नाली टूटी है उन्ह ठीक कराया जाये। उन्होने बिजली के ढीले तारो को कसवाये जाने और टांसफार्मरो की बैरिकेटिंग पर भी ससमय करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड यात्रा शांति और सदभाव के साथ पूर्ण कराने की प्रशासन की प्रतिबद्धता है। उन्होने कहा कि कांवड अपर गंग नहर की बायी पटरी के मार्ग के चौडीकरण एवं सुदृृढीकरण का कार्य भी तेजी के साथ कराया जा रहा है। उन्होने बताया कि कांवड मार्ग नहर पटरी के पर कांवड यात्रियों की सुविधा के लिए प्रत्येक 5 किमी पर एक शैड एवं शौचालय का निर्माण कराये जाने के निर्देश दिये गये है।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी खतौली अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top