DM-SSP ने की मीटिंग, लापरवाही होने पर की जायेगी कडी कार्यवाही

DM-SSP ने की मीटिंग, लापरवाही होने पर की जायेगी कडी कार्यवाही
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। कलेक्ट्रेट सभागार में आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र भूषण सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने निर्वाचन आयोग के अनुसार आदर्श आचार संहिता लग जाने के उपरान्त कानून एवं शान्ति व्यवस्था की बैठक सम्पन्न, जिसमें जिलाधिकारी ने निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण पारदर्शिता एवं कोविड गाइड लाइन के अनुसार सभी प्रभारी अधिकारियो को निर्देश दिये। सभी अधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारियो के साथ दायित्व का निर्वहन करे।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी एस0डी0एम एवं सी0ओ मिलकर क्षेत्रो में भ्रमण करेगे। अराजक तत्वो को चिन्हित करेके कार्यवाही सुनिश्चित करे तथा अवैध शराब वालो पर कडी कार्यवाही करना शुरु करे तथा अपराधिक प्रवृति के लोगो को चिन्हित कर मुचलका पाबन्द करे और संवेदनशील तथा अति संवेदनशील बूथो वाले क्षेत्रो में फ्लैग मार्च कर अपराधी व्यक्ति की सूचना लेकर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें और जिले में स्पेशल कन्ट्रोल रुम की स्थापना भी की जायेगी जिससे अपराधी व्यक्तियो की सूचना पल-पल मिलती रहेगी। उन्होने कहा कि पैरा मिलेट्री फोर्स एक दो दिनो में प्राप्त हो जायेगा। जिससे जिले मे उनके द्वारा भी नजर रखी जायेगी। जैसे-जैसे आयोग के गाइड लाइन प्राप्त होती रहेगी उसी के अनुसार निर्देशो का पालन कराया जायेगा।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव अपर जिला अधिकारी प्रशासन/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजेस्व अजय कुमार तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार सहित सभी एस0डी0एम0 और सी0ओ0 उपस्थित रहे।




  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top