DM SP ने सुनी उत्पीड़ित महिलाओं की बात-कार्यवाही के दिए निर्देश

DM SP ने सुनी उत्पीड़ित महिलाओं की बात-कार्यवाही के दिए निर्देश

हापुड़। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने रानी लक्ष्मीबाई योजना के अंतर्गत उत्पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को सुना और महिलाओं के विरुद्ध किसी भी प्रकार की घरेलू हिंसा या उत्पीड़न संबंधी समस्याओं पर तत्काल समुचित कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान उत्पीड़ित महिलाओं को परामर्श एवं विधिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए भी डीएम एसपी द्वारा विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुज सिंह व पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने रानी लक्ष्मीबाई योजना के अंतर्गत आने वाली पीड़ित महिलाओं के केसों की सुनवाई करते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान डीएम और एसपी ने महिलाओं के विरूद्ध किसी प्रकार की घरेलू हिंसा या उत्पीड़न संबंधी समस्याओं पर तत्काल समुचित कार्यवाही किये जाने, महिलाओं को परामर्ष एवं विधिक सहायता दिलाये जाने, विभिन्न घटनाओं में पीडित़ महिलाओं को रानी लक्ष्मीबाई योजनार्न्तगत लाभान्वित किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

डीएम एसपी ने कहा कि महिलाओं के विरूद्ध किसी भी प्रकर की घरेलू हिंसा या उत्पीड़न संबंधी शिकायतें प्राप्त होने पर दोषियों के विरूद्ध तत्काल समुचित कार्यवाही की जाये, ऐसे प्रकरणों में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। महिलाओं को जरूरत होने पर परामर्श एवं विधिक सहायता उपलब्ध करायी जाये, बलात्कार, अपहरण, एसिड अटैक एवं यौन हिंसा से पीड़ित महिलाओं के संबंध में तत्काल विधिक कार्यवाही की जाये। बैठक में प्रोबेशन विभाग द्वारा प्रस्तुत रानी लक्ष्मीबाई योजना के 57 केसों पर विस्तृत परिचर्चा हुई।

बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत पीड़ितों को न्याय दिलाना शासन और प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि रानी लक्ष्मीबाई योजना के अंतर्गत लंबित केसो को समय रहते निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी , एसपीओ, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक सरोज सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top