बैठक में बोले DM- परीक्षार्थियों को न हो समस्या- अधीक्षक दें विशेष ध्यान

बैठक में बोले DM- परीक्षार्थियों को न हो समस्या- अधीक्षक दें विशेष ध्यान

मुजफ्फरनगर। प्राविधिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश द्वारा आगामी इंजीनियरिंग, फार्मेसी एवं अन्य पाठ्यक्रमों हेतु आयोजित सम सेमेस्टर/वार्षिक परीक्षा, जून-2023 की परीक्षाएं दिनांक 28-06-2023 से 20-07-2023 तक दो पालियों में (पूर्वाहन 09ः00 बजे से अधिकतम् 12ः00 बजे तक व अपराह्न 02ः00 बजे से अधिकतम् 5ः00 बजे तक) जनपद के तीन परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। जनपद मुजफ्फरनगर में 03 परीक्षा केन्द्रों पर नकल विहीन, निर्विघ्न एवं शुचितापूर्वक सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आज परीक्षा पूर्व एक बैठक का आयोजन जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट स्थित लोकवाणी सभागार में सभी केन्द्राध्यक्ष, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं सहायक केन्द्र अधीक्षकों, नोडल/प्रधानाचार्य राजकीय पॉलीटेक्निक के साथ दिशा-निर्देश प्रदान करने हेतु किया गया। बैठक में उपरोक्त परीक्षा के जनपदीय नोडल अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, उप जिलाधिकारी जानसठ अभिषेक कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार, विद्युत विभाग के एसडीओ एवं अधि0अभियन्ता डी0सी0शर्मा, एसीएमओ डॉ0 प्रशान्त कुमार, एआरएम रोडवेज भुवनेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे।

जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने दिनांक 28 जून 2023 से दो पालियों में प्रारंभ होने वाली प्राविधिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश परीक्षा-2023 के बारे में सभी केन्द्र अधीक्षकों व स्टेटिक मजिस्ट्रेट्स को निर्देशित किया कि वे परीक्षा के दौरान विद्युत एवं इन्टरनेट की व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए बैक-अप भी रखें। परीक्षा केन्द्रों पर शासन के निर्देशानुसार पुलिस व्यवस्था, क्लॉक रूम, शौचालय, पेयजल आदि समस्त व्यवस्थाएं भी पहले से ही देख लें। कॉवड़ के दौरान परीक्षार्थियों को समस्या न रहे, इसके लिए भी केन्द्र अधीक्षक विशेष ध्यान दें।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि तीनों परीक्षा केन्द्रों के केन्द्र अधीक्षक अपने अनुभव का लाभ उठाते हुए नकल विहीन, निर्विघ्न एवं शुचितापूर्वक सकुशल परीक्षा सम्पन्न करायें। उन्होंने सभी केन्द्राध्यक्षों, स्टेटिक मजिस्ट्रेट्स व सहायक केन्द्र अधीक्षकों से परीक्षा की तैयारी, कक्ष निरीक्षक, सीसीटीवी कैमरा इत्यादि के सम्बंध में जानकारी भी प्राप्त की।

बैठक का संचालन करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने 28 जून 2023 से प्रारंभ होकर 20 जुलाई 2023 तक आयोजित होने वाली प्राविधिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश की इंजीनियरिंग, फार्मेसी एवं अन्य पाठ्यक्रमों हेतु आयोजित सम सेमेस्टर/वार्षिक परीक्षा, जून-2023 के सफल एवं सकुशल संचालित करने के सम्बन्ध में बताया कि यह परीक्षा जनपद के 03 परीक्षा केन्द्रों राजकीय इण्टर कॉलेज, गाँधी पॉलीटेक्निक एवं राजकीय पॉलीटेक्निक जटवाड़ा-जानसठ में आयोजित की जाएगी। डीआईओएस गजेन्द्र कुमार ने प्राप्त शासनादेश में उल्लिखित निर्देशों के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की।

जनपद नोडल/प्रधानाचार्य-राजकीय पॉलीटेक्निक जानसठ आकाश बाजपेयी ने इंजीनियरिंग, फार्मेसी एवं अन्य पाठ्यक्रमों हेतु होने वाली परीक्षा से सम्बन्धित परीक्षा केन्द्रों पर की जाने वाली पैंकिग आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध करायी।

Next Story
epmty
epmty
Top