डीएम ने किया काॅलेजों का निरीक्षण- मचा हड़कम्प
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी ने शहर के विभिन्न काॅलेजों का निरीक्षण कर वहां कोविड़-19 से बचाव के लिये किये गये उपायों का निरीक्षण करते हुए कोविड़-19 गाईडलाईन के पालन की हिदायत दी।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. शनिवार को शहर के विभिन्न काॅलेजों में कोविड़-19 के बचाव के लिये किये गए उपायों का निरीक्षण करने पहुंची। जिलाधिकारी ने सबसे पहले नई मंड़ी स्थित वैदिक पुत्री पाठशाला काॅलेज का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी को देखते ही काॅलेज प्रशासन में हड़कम्प मच गया। काॅलेज की छात्राएं एवं शिक्षकगण कोविड़-19 की गाईडलाईन का पालन कर रहे हैं या नहीं, डीएम ने इसकी जांच-पडताल की।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि सभी छात्राएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पढाई करे। इसी तरह शिक्षक भी छात्राओं को शिक्षा दें। निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे शहर के महामना मदनमोहन इंटर कॉलेज, जैन कन्या पीजी कॉलेज व ग्रेन चैंबर इंटर पहुंची। जहां उन्होंने एमएलसी चुनाव के मतदान के लिए बनाए गए बूथो की सुरक्षा व व्यवस्था का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने मतदान बूथो पर मिले बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए मतदान को निष्पक्ष संपन्न कराने की हिदायत दी। इस दौरान जिलाधिकारी के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।