DM ने कोविड ड्राई रन की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। जनपद में छह स्थान पर कोविड वैक्सीनेशन का 6 स्थानों पर ड्राईरन किया गया। डीएम ने वैक्सीनेशन ड्राईरन कक्षों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को परखा।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज प्रशिक्षित वैक्सीनेटर्स के जरिये कोविड-19 वैक्सीन के किये जा रहे ड्राई रन (माॅकड्रिल) का शांति मदन अस्पताल, मुजफ्फरनगर मैडिकल काॅलेज व सामुदायिक स्वाथ्य केंन्द्र खतौली में निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने बताया कि जनपद में 286 लाभार्थियों को ड्राईरन किया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में कोविड वैक्सीनेशन का 6 स्थानों पर माॅकड्रिल कराया जा रहा है। इनमें शांति मदन अस्पताल, मुजफ्फरनगर मैडिकल कालॅज बेगराजपुर, सामुदायिक केन्द्र खतौली, मखियाली, शाहपुर शामिल हैं। डीएम ने वैक्सीनेशन ड्राईरन कक्ष का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वैक्सीनेशन कक्ष में टीकाकरण एवं आब्जरर्वेशन रूम की बारीखी से जांच की।
उन्होंने निर्देशित किया कि टीकाकरण के बाद भी कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करना जारी रखें, जिसमें मास्क लागाना, साबुन से हाथ धोना, दो गज की दूरी सहित कोविड-19 में दिये गये नियमों का पालन कराना सुनिश्चित कराएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रवीण चोपडा सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।