DM ने कार्यक्रम का किया शुभारम्भ- इन 4 दिन होगा विशेष अभियान का आयोजन

DM ने कार्यक्रम का किया शुभारम्भ- इन 4 दिन होगा विशेष अभियान का आयोजन

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज राजकीय इण्टर काॅलेज में विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ कर बीएलओ व सुपरवाईजरों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता दिनांक 01.01.2021 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन आज समस्त पदाभिहित स्थलों पर कराया जाएगा। उन्होने कहा कि दिनांक 17.11.2020 से 15.12.2020 तक बूथ लेविल अधिकारियों के माध्यम से दावे और आपत्तियां प्राप्त किये जायेंगे। उक्त संक्षिप्त पुनरीक्षण में विशेष अभियान हेतु चार तिथिया निर्धारित की गयी है जो 22.11.2020, 28.11.2020, 05.12.2020 एवं 13.12.2020 निर्धारित हैं। उक्त निर्धारित तिथियों में संबंधित बूथ लेविल अधिकारी अपने-अपने मतदेय स्थल पर उपस्थित रहकर जन सामान्य से दावें/आपत्तियां प्राप्त करेंगे।


उन्होंने कहा कि प्रत्येक भारतीय नागरिक जो दिनांक 01.01.2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहा है अथवा कर चुका है तथा उसका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं है, वह फार्म-6 में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकता है। किसी नाम पर आपत्ति के लिये फार्म-7 में, निर्वाचक नामावली में किसी प्रविष्टि की शुद्धि के लिये फार्म-8 में एवं एक ही विधानसभा में निवास स्थान परिवर्तन की दशा में फार्म-8ए में आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। उक्त आवेदन पत्र बूथ लेविल अधिकारियों के अतिरिक्त संबंधित तहसील में स्थापित मतदाता पंजीकरण केन्द्रों पर भी दिनांक 17.11.2020 से 15.12.2020 तक जमा किये जा सकते हैं। सभी प्रपत्र बूथ लेविल अधिकारी/जिला निर्वाचन कार्यालय एवं तहसील मुख्यालय पर स्थित मतदाता पंजीकरण केन्द्रों से निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं।

उन्होंने बीएलओ व सुपरवाईजर को निर्देश दिये कि मतदाता सूचियों को अद्यावधिक एवं पूर्ण रूप से शुद्ध बनाने में कोविड-19 के जारी निर्देशों को अनुपालन कर पूर्ण मनोयोग से कार्य करें।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, उप जिलाधिकारी सदर दीपक कुमार सहित निर्वाचन कार्यालय व बीएलओ, सुपरवाईजर उपस्थित थे।

Next Story
epmty
epmty
Top