DM ने किया नवनिर्मित चकबंदी कार्यालय का उद्घाटन
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कलेक्ट्रेट में नवनिर्मित चकबंदी कार्यालय का उद्घाटन करते हुए विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर चकबंदी विभाग के अलावा अनेक प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
शुक्रवार को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कलेक्ट्रेट में नवनिर्मित चकबंदी कार्यालय का उद्घाटन उद्घाटन किया। कार्यालय के शुभारंभ से पूर्व जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना की और फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि पिछले काफी समय से बुरी तरह से जर्जर हो चुके चकबंदी कार्यालय के पुनर्निर्माण के लिए शासन ने फंड जारी करते हुए इसके पुनर्निर्माण के निर्देश दिए थे।
स्थाई कार्यालय के पुर्नर्निमाण की वजह से पिछले काफी समय से चकबंदी कार्यालय निजि भवन में चल रहा था। अब कार्य संपूर्ण हो गया है तो आज से निजि भवन में चल रहे एसएससी कोर्ट और सीओ कोर्ट नवनिर्मित भवन में स्थानांतरित कर दिए गए है। अब लोगों को कलेक्ट्रेट से दूर जाकर अपने चकबंदी कार्यालय संबंधी का कामों को नहीं कराना पड़ेगा। लोगों के चकबंदी कार्यालय संबंधित कार्य अब कलेक्ट्रेट स्थित नए कार्यालय में संपन्न हो सकेंगे। इस मौके पर चकबंदी विभाग के अधिकारियों के अलावा अनेक अधिकारी और कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।