अवैध कब्जे को लेकर एक्शन में डीएम, हटाए गए कई अवैध कब्जे

अवैध कब्जे को लेकर एक्शन में डीएम, हटाए गए कई अवैध कब्जे
  • whatsapp
  • Telegram

बागपत। जिले की कमान संभालने के बाद से डीएम जेपी सिंह के नेतृत्व में प्रशासन द्वारा सामाजिक न्याय और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सरकार की मंशा के अनुरूप योजनाओं का लाभ दिलाने के संबंध में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है जिसके अंर्तगत जहां जनता दर्शन में प्राप्त शिकायतों का मौके पर संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही की जा रही है और तत्पश्चात डीएम द्वारा शिकायतकर्ताओं से फोन के माध्यम से और मौके पर पहुंचकर फीडबैक भी लिया जा रह है, वहीं विभिन्न स्तर पर लापरवाही मिलने पर संबंधित के विरुद्ध चार्जशीट भी दाखिल की गई और कुछ अधिकारियों को निर्धारित समय देकर छोड़ा गया जिसका साफ असर देखने को मिल रहा है अधिकारी जिला मुख्यालय पर अब तभी लौट रहे हैं जब आमजन का कार्य पूर्ण हो रहा है।

डीएम बागपत जेपी सिंह की कार्यशैली से जनसाधारण में प्रशासन को लेकर विश्वास बढ़ रहा है। कल दिनांक 10 जून 2023 को जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस बड़ौत में भी जन समस्याएं सुनी और प्राप्त शिकायतों का 24 घंटे के अंदर ही निस्तारण कराया। आम आदमी की सहूलियत के लिए जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह कटिबद्ध हैं। उनका कहना है कि जनपद के प्रत्येक व्यक्ति का सरकारी कार्य सुलभता से हो जाना चाहिए जिसके लिए देर रात तक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की जा रही है। साथ ही सरकारी अधिकारियों को अपनी ड्यूटी, पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा और नियमानुसार करने के निर्देश भी दिए गए है।

आइए विस्तार से कुछ प्रकरणों के बारे में जानते है:

*केस1*👉🏽 जिलाधिकारी को जनता दर्शन में बामनौली के गाटा संख्या 646 बंजर व कुटी चक मार्ग पर अवैध कब्जे की शिकायत महाराज सुखदेवानंद ने दी जिसका वर्षों से समाधान नहीं हो पा रहा था। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान को चकबंदी की टीम के साथ मौके पर भेजकर चक मार्ग की पैमाइश कराई और स्वामी सुखदेवानंद जी महाराज को कब्जा दिलाया। एडीएम ने चकबंदी टीम के साथ चक मार्ग की पैमाइश कर निशानदेही भी कराई जिससे शिकायतकर्ता अत्यधिक प्रसन्न है और संतुष्टि का फीडबैक देते हुए जिलाधिकारी की कार्यप्रणाली की सराहना कर उनका आभार व्यक्त किया।

*केस2*👉🏽 कल दिनांक 10 जून 2023 को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, दोपहर 2.45 बजे ग्राम पंचायत सिलाना में पहुंचे जिसमें निर्विवाद विरासत अभियान के अंतर्गत सिलाना में विरासत के आधार पर खतौनी में मृतक के परिजन का नाम दर्ज न करने पर नाराजगी व्यक्त की और लेखपाल को कड़े निर्देश दिए थे जिसके अनुरूप लेखपाल विनीता ने मात्र 6 घंटे में शाम तक चारों अवशेष विरासत दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी कर सुदेश पुत्र गजे, ओमप्रकाश पुत्र रामकिशन,ओमपाल पुत्र फत्ते सिंह, कान्ती देवी पत्नी बलजोर के नाम खतौनी में दर्ज किए।

*केस3*👉🏽जिलाधिकारी थाना समाधान दिवस बड़ौत में जन सामान्य की शिकायत सुन रहे थे जिसमें जगशोरण पुत्र जीतराम ग्राम बिजरौल द्वारा शिकायत की गई थी कि कुछ लोगों ने जमीन पर कब्जा कर रखा है। जिलाधिकारी ने मौके पर तहसील की टीम को भेज कर कब्जा मुक्त कराया और जो गन्ने का अतिक्रमण किया हुआ था उसको मौके पर ही गन्ना कटवाकर तहसील और पुलिस टीम द्वारा मेड़बंदी करा दी गई। त्वरित संज्ञान और न्यायसंगत समाधान पाकर शिकायतकर्ता ने डीएम की कार्यशिलता की जमकर तारीफ की और उनका आभार जताया।

*केस4*👉🏽 जिलाधिकारी थाना समाधान दिवस बड़ौत में जन सामान्य की शिकायत सुन रहे थे जिसमें शिकायतकर्ता देवेन्द्र पुत्र ईश्वर निवासी मलकपुर ने जमीन पर कब्जे की शिकायत की। मौके पर जिलाधिकारी ने अनिल लेखपाल व पुलिस बल को भेजा और खाता संख्या 948 चक मार्ग व नाली खसरा संख्या 947 की पैमाइश कराई और तुरंत ही चकरोड व नाली को कब्जा मुक्त कराया। वहीं अन्य प्रकरण में शिकायतकर्ता राजीव पुत्र महावीर निवासी बावली द्वारा प्राप्त शिकायत के अनुसार खसरा संख्या 211 के आंशिक भाग पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया गया था जिसपर कारवाई कर जिलाधिकारी ने तत्काल लेखपाल को भेजकर मौके पर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया और पुनः ट्रैक्टर चलवाकर चकमार्ग खाली कराया दिया गया।

*केस5*👉🏽 थाना समाधान दिवस बड़ौत में जिलाधिकारी जेपी सिंह को राकेश त्यागी पुत्र रामेश्वर निवासी ओढापुर द्वारा निराश्रित गोवंश के संबंध में शिकायत की गई थी। उन्होंने प्रार्थना पत्र दिया कि निराश्रित गोवंश से फसल नष्ट हो रही है जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर संज्ञान लेते हुए खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि आज समस्त गोवंश को गौशाला में संरक्षित किया जाए। शिकायत प्राप्त होने के मात्र 12 घंटे में समस्त गोवंश खंड विकास अधिकारी बड़ौत द्वारा सरूरपुर की गौशाला में संरक्षित कर दिए गए। गौवंशो से निजात पाकर ओढापुर के किसानों ने डीएम की कार्यप्रणाली पर हर्ष जताया और प्रशासन की सक्रियता पर प्रशंसा की।

*केस6*👉🏽 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि संतृप्तिकरण अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी कल दिनांक 10 जून 2023 को गांव सिसाना में पहुंचे जिसमें 43 किसानों की ईकेवाईसी नहीं होने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों से जवाब तलब किया। इसी के क्रम में कृषि विभाग की टीम ने रात्रि 1:00 बजे तक कार्य को गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया। इस दौरान जिला कृषि अधिकारी भी गांव सिलाना में कार्य करते रहे।

जिलाधिकारी ने कहा, गांव में जो भी विभागीय कर्मचारी तैनात हैं, उनको गांव के प्रत्येक दरवाजे पर जाकर लोगों की समस्याओं को जानना और उनका संज्ञान लेकर आवश्यक समाधान करना चाहिए। कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी, शिकायत आने का इंतजार ना करें और जो अभियान चलाया जाता है उसको डोर टू डोर चलाया जाए।

जिलाधिकारी जेपी सिंह के नेतृत्व में बागपत में सामाजिक न्याय और सुशासन की मजबूत नींव तैयार हो रही है जिसमें जनसाधारण का प्रशासन में विश्वास बढ़ रहा है। जिलाधिकारी ने कार्यभार ग्रहण करते हुए शासन की प्राथमिकता के अनुरूप कार्य करने के लिए कटिबद्ध है जिसके परिणाम साफ नजर आ रहे है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top